डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में बोर्ड की परीक्षा पांचवी आठवीं 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के नतीजे रहे शत् प्रतिशत

by
होशियारपुर :   डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने परीक्षा में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सफलता सी सिर्फ विद्यालय बल्कि अपने अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान पांचवी आठवीं 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के नतीजे शत् प्रतिशत रहे हैं।
12वीं कक्षा के परिणाम में साइंस वर्ग में आशिमा अरोड़ा ने पहला, सिमरनजीत कौर ने दूसरा और गुरलीन कौर ने अपने तीसरा स्थान हासिल किया। 12वीं कक्षा के कॉमर्स वर्ग में भूमि गुप्ता ने पहला, वृंदा सैनी ने दूसरा और मनस्वी बख़्शी ने तीसरा स्थान हासिल किया।  कला संकाय में केशव शर्मा और भवनीत सिंह पहले स्थान पर रहे जबकि सुखमनप्रीत सिंह ने दूसरा तथा ईशा लूथरा व प्रियांशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं कक्षा में अंजलि महे पहले, सिमरन दूसरे और मनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहे। आठवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में  प्रिंस कुमार ने पहला, चरनप्रीत सिंह ने दूसरा और सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लव जोत ने पहला, सपना ने दूसरा और रमनीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। अपने संदेश में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान डॉ .अनूप कुमार और सचिव प्रिंसिपल डीएल आनंद ने सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

You may also like

पंजाब

18-19 आयु वर्ग के नौजवानों की 100 प्रतिशत वोट बनाना यकीनी बनाया जाए: संदीप सिंह

अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत कालेजों के प्रिंसिपलों व आईलेट्स सैंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश होशियारपुर, 12 नवंबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम -अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप...
पंजाब

जिला नवांशहर के अंतर्गत मुकंदपुर थाना पुलिस ने बंगा, फगवाड़ा, नवाशहर, गढ़शंकर, मुकंदपुर, कोट फतुही में राहगीरों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कीया गिरफ्तार।

 नवांशहर 19 फरवरी (मनजिंदर कुमार पेंसरा ) इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.पी.एस गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि मुकद्दरपुर पुलिस स्टेशन में 6/01/2021 को केस नंबर 2 दर्ज किया गया था।  ग्राम...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय

टिकट दिलाने के नाम पर 90 लेने का आरोप : मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने की 10 घंटे पूछताछ

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी से 10 घंटे पूछताछ की। उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। विधायक त्रिपाठी पर...
error: Content is protected !!