गढ़शंकर : श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा.सुभाष शर्मा के गढ़शंकर में आयोजित राजनीतिक सभा दौरान किसान मजदूर संगठनों के नेताओं भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया। किसान मजदूर संगठनों के नेताओं को बैठक से थोड़ी दूरी पर पहले ही पुलिस ने पुलिस बल व गाडियां लगा कर रोक लिया। इस दौरान किसान मजदूर संगठनों के नेताओं ने देश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। विरोध करने वाले किसान नेताओं में किसान व कंडी संघर्ष कमेटी नेता दर्शन सिंह मट्टू, हरविंदर सिंह बाठ, जसवंत सिंह भट्ठल, सुभाष चौधरी, बघेल सिंह लल्लीयां आदि उपस्थित थे।