एएम नाथ। चंबा, 22 मई : एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भट्टियात पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग लोगों को उनके घर द्वार मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र भट्टियात में मोबाइल पोलिंग पार्टियों ने मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी के तहत भट्टियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र चक्की में पोलिंग पार्टी ने 15 किलोमीटर पैदल कठिन रास्ता तय करते हुए एक व्यक्ति का मत डलवाया तथा इसके साथ लगते गांव चिहुँ में भी 2 दिव्यांग जनों ने मतदान किया।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि भट्टियात क्षेत्र में कुल 425 मतदाता इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर से ही मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 11 सेक्टरों के तहत 9 पोलिंग पार्टियों गठित की गई हैं। मतदान प्रक्रिया 26 मई तक जारी रहेगी।