नरेन्द्र मोदी ने दिया मातृशक्ति को आरक्षण, हिमाचल में लागू भी किया : जयराम ठाकुर 

by
कर्मचारियों को हमने दिया हक़, सुक्खू सरकार ने रोके सारे लाभ,   भाटकीधार में पुरानी बातें याद कर भावुक हुए जयराम ठाकुर
एएम नाथ। मण्डी/सिराज/भाटकीधार :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। जिसमें हिमाचल से चारों सीटों का सहयोग रहेगा। पाँच चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुमत से आगे निकल गये हैं। अब आपके सहयोग से हम चार सौ पार के लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के मण्डी की जनसभा कहा था कि जितनी मज़बूत सरकार हो उतनी जल्दी निर्णय होता हैं। मोदी की मज़बूत सरकार में हिमाचल ने चार की चार सीटों पर अपना समर्थन दिया था, तो देश को मज़बूत सरकार मिली।  दशकों से लटके मुद्दे हल हुए।  धारा 370, ट्रिपल तलाक़, अनुच्छेद 370 सब अतीत की बातें हो गई, हमने अपनी आंखों से राम मंदिर के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा होते देखी, महिलाओं के लिए विधायिका में एक तिहाई आरक्षण दिया। बाक़ी जगह लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है लेकिन हिमाचल में तो इसे कंगना को टिकट देकर लागू भी कर दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार हैं। आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तो हमने कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किया। समय-समय महंगाई भत्ता समेत अन्य देयों का भी भुगतान किया। हमने कॉंट्रैक्ट पीरियड को तीन साल से घटाकर दो साल किया। चाहे मेडिकल बिलों का भुगतान हो हुआ अन्य बिलों का, सबको समय पर किया। लेकिन इस सरकार ने सारे काम रोक रखे हैं। कर्मचारियों को सिर्फ़ परेशान किया जा रहा है। जिस कॉंट्रैक्ट पीरियड को हमने घटाकर दो साल किया था अब उसे सरकार काग़ज़ों में उलझाकर तीन साल तक खींच रही है। पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। हिमकेयर बंद है, सहारा बंद है। नौकरियों से युवाओं को निकाल दिया हैं। आने वाले समय में प्रदेश के लोग कांग्रेस के लोग उनकी कारगुज़ारियों का जवाब देंगे।
सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार पहुंच कर जयराम ठाकुर अपने पुराने दिनों का याद कर भावुक भी हो गए। उन्होंने अपने पहले चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए यहाँ सड़कें नहीं थी। पैदल ही आना-जाना होता था। पीठ पर ही सामान ढोना पड़ता था। यह मैंने उसी समय ठान लिया था कि लोगों की पीठ का बोझ उतारना है, लोगों ने अपने वोट से ताक़त दी और मैं इसमें कामयाब हो पाया। यह मेरे लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के कारण हो पाया, आगे भी इसी तरह से आप सहयोग दीजिए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ, उन्होंने कहा कि वह भारी से भारी संख्या में कंगना को वोट देकर उन्हें जिताए जिससे नरेन्द्र मोदी के विकास का रथ आगे बढ़ता रहे। इस दौरान उनके साथ कंगना रनौत और स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक बिकने वाले थे, वह बीजेपी में चले गए : पूर्ण बहुमत में है कांग्रेस सरकार – भाजपा के नेता प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। नादौन : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से वापस लौट आए हैं। दिल्ली में कई अहम बैठकों में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री हिमाचल पहुंचे हैं। अब अपने गृह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंवर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की

आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ था रायपुर निवासी सुरेंद्र का मकान ऊना – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त मकान मालिक रायपुर निवासी सुरेंद्र कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले दिन जिला ऊना में 105 लाभार्थियों को दी कोविड वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया, ऊना में हुआ वेबकास्ट ऊना (16 जनवरी)- जिला ऊना में कोरोना महामारी के अंत के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

:राहुल गांधी नाहन और ऊना में चुनावी जनसभायों को करेंगे संबोधित :प्रियंका चारों संसदीय क्षेत्रों में जाकर करेंगी चुनावी रैलियां

एएम नाथ। शिमला :: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 26 मई को हिमाचल प्रदेश आएंगे। राहुल गांधी की शिमला संसदीय सीट के तहत नाहन और हमीरपुर संसदीय सीट के तहत ऊना में...
Translate »
error: Content is protected !!