गढ़शंकर, 7 जून : हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्र के गांव साधोवाल में बाबा मस्त शाह जी के दरबार में प्रबंधक कमेटी, नगर पंचायत, एनआरआई और पूरे समुदाय के सहयोग से दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला मनाया गया। 5वां वार्षिक जोड़ मेला ‘मेला मस्तां दा’ का आयोजन बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया, जो एक अमिट यादें छोड़ता संपन्न हुआ। इस मेले के संबंध में प्रबंधन समिति के हैप्पी साईं ने बताया कि पहले दिन ध्वजारोहण की रस्म और चादर की रस्म अदा की गई और शाम को दरबार में दीपक जलाए गए। रात को दरबार में आए कव्वाल और नकल पार्टियों ने देर रात तक बाबा जी के दरबार और बाबा जी की महिमा का गुणगान किया। पंजाब की मशहूर आवाज सरदार अली, कौर सिस्टर्स, दीप शिंदा, कमल कटारिया और सोनू मोनू जैसे प्रसिद्ध कलाकार और अन्य कव्वाल पार्टियों ने अपनी कलाकारी पेश कर खूब समय बांधा। दो दिवसीय मेले के दौरान दरबारियों और सेवादारों द्वारा क्रीम, फल और बाबाजी का लंगर भी परोसा गया। प्रबंधक कमेटी द्वारा मंच सचिव की भूमिका प्रदीप पंडित बोड़ा ने बखूबी निभाई। मेले दौरान दर्शन सिंह मट्टू, सुभाष मट्टू, दलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, बिट्टू, मंजीत साई, डॉ. लखविंदर सिंह बिल्ड़ों, अजय कुमार, अल्फाज, सुक्खा साधोवलिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।