माहिलपुर – 2022 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अकाली दल बसपा का समझौता हो गया है और अकाली दल बसपा गठबंधन ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व अकाली दल के महासचिव सोहन सिंह ठंडल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। विधानसभा चुनाव जे मद्देनजर आम आदमी पार्टी पहले ही हरमिंदर सिंह संधू को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। 2017 में डॉ राजकुमार ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त की थी।