बेटे ने अपनी 90 वर्षीय माँ को जमीनी विवाद को लेकर पेट्रोल डाल कर लगा दी आग

by

मेहना : पंजाब में थाना मेहना के गांव कपूरे में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसी के बेटे की ओर से जमीनी विवाद को लेकर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे पहले आरोपित बेटे कीओर से निहंग सिंहों समेत अपने साले के सहयोग से बुजुर्ग महिला से गाली गलोज करने के साथ मारपीट की गई। आग लगने से महिला के कपड़े जलने समेत महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिसको इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मां की ओर से दिए पैसों को किया खुर्दबुर्द :   अस्पताल में भर्ती 90 वर्षीय मलकीत कौर पत्नी भजन सिंह के बेटे राज कुमार निवासी कपूरे ने बताया कि वह चार भाई हैं, पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक भाई नशा करने का आदी है जबकि उसकी मां की ओर से तीन बेटों की शादी कर दी गई है, उसका बड़े भाई से छोटा भाई जो उसकी मां के साथ अक्सर ही मेल मिलाप रखा था। उसकी मां की ओर से अपने बेटे पर पूरा विश्वास किया जाता था, लेकिन उसके भाई ने मां की ओर से दिए गए पैसों को जहां खुर्द कर दिया। वहीं मां के हिस्से में आए लगभग 20 मरले जमीन पर बने घर पर वह कब्जा करने की नीयत से पिछले कई दिनों से मां को तंग परेशान कर रहा था।

मां ने कर दिया था बेटे को बे-दखल :   पीड़ित महिला के बेटे राज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों उसके भाई ने उसकी मां की बुरी तरह मारपीट की गई। उसकी मां मलकीत कौर ने उसके भाई को संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। उसका भाई गांव की ही रहने वाली एक महिला के बहकावे में आकर उनके साथ अक्सर ही झगड़ा करता रहता था। उसी के चलते शुक्रवार को देर शाम उसके भाई ने मां मलकीत कौर के साथ निहंग सिंहों समेत अपने साले को बुलाकर मां मलकीत कौर की बुरी तरह मारपीट करने के साथ ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी।  आग लगने से उसकी मां चिल्लाने लगी। जब उसे घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचकर अपनी मां को इलाज के लिए मौका कैसे अस्पताल में लेकर पहुंचा। डॉक्टरों का कहना है कि लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक महिला झुलस चुकी है।

वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं थाना मेहना में तैनात एएसआई दविंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से पीड़ित बुजुर्ग महिला के बयान ले लिए गए है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मेंलाई जाएगी।

You may also like

पंजाब

तंबाकू की पुड़ी के लालच में कुछ कैदी आपस में भिड़े ,5 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा : हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

पटियाला :   एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा केंद्रीय जेल पटियाला में फेंका गया पैकेट खूनी टकराव का कारण बन गया।  तंबाकू की पुड़ी के लालच में कई कैदी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

केजरीवाल को हार्डकोर अपराधी जैसी सुविधा भी नहीं मिल रही: भगवंत

नई दिल्ली। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिहाड़ में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्हें जंगले से मुलाकात कराया गया। सीएम मान टोयोटा की लैंड क्रूजर गाड़ी में सवार...
पंजाब

अजनोहा स्कूल को प्रवासी भारतीय के ओर से वित्तीय सहायता की प्रदान

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  : गांव अजनोहा के प्रवासी भारतीय जसविंदर सिंह परमार ने अपने पोते तेजवीर सिंह की लोहड़ी के अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनोहा को 21000 (इक्कीस हजार रुपए) रुपए की वित्तीय सहायता...
पंजाब

लुधियाना में नंबरदार को 5000 रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ने पकड़ा

लुधियाना  :  लुधियाना में शिफ्ट में काम करने की छूट के बदले पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निगम जोन ए के एक नंबरदार को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।...
error: Content is protected !!