11 जून को 1 सो रुपये का पेट्रोल भराने के बाद पैसे लूटने की घटना।
गढ़शंकर -गढ़शंकर होशियारपुर रोड पर स्तिथ बजाज फ्यूल स्टेशन से सौ रुपये का पेट्रोल भराने आए बाइक सवार तीन युवकों ने जाते समय सेल्समैन से दस हजार रुपये लूटकर ले जाने वाले लूटेरों को गढ़शंकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि 11 जून को बाइक सवारों द्वारा सौ रुपये का पेट्रोल भराने के बाद सेल्समैन हनी चुंबर के पैसे मांगने पर बाइक सवार युवकों ने दातर से घायल कर उससे दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे और लूट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। हाथापाई के दौरान लूटेरो के मुँह पर बांधे कपड़े उतर गए थे और सेल्समैन ने उन्हें पहचान लिया था। उन्होंने बताया कि दो लूटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं और एक फरार है गिरफ्तार किए गए लूटेरो की पहचान नरेशकुमार उर्फ नेश पुत्र मंगल सिंह व हरप्रीत सिंह उर्फ गोनी पुत्र सुरिंदर सिंह वासी स्तनोर है और फरार लूटेरा विपन कुमार भी स्तनोर गांव का है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पेट्रोल पंप से दस हजार रुपए लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार
Jun 14, 2021