काग्रेस से टिकट की दौड़ में हरदीप सिंह बावा और उज्ज्वल सिंह राणा : भाजपा से केएल ठाकुर का प्रत्याशी बनना तय

by

एएम नाथ।  नालागढ़ :  सोलन जिले का विधानसभा क्षेत्र इसी के साथ संपूर्ण सोलन जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो 15 जुलाई तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि नालागढ़ से जीते निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट देने के बाद 13 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उनका इस्तीफा स्पीकर ने लटकाये रखा लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम से एक दिन पहले 3 जून को स्वीकार कर सीट खाली होने की घोषणा कर दी। केएल ठाकुर ने 2022 का विधानसभा चुनाव बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लड़ा था और 33427 मत लेकर कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा (20163) को 13264 मतों से हराया था। भाजपा प्रत्याशी लखविंद्र राणा उस चुनाव में 17273 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

भाजपा को लोकसभा में मिली बढ़त :   नालागढ़ लोकसभा चुनाव में भाजपा की कमान एक बार फिर से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के हाथ में थी। यहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 15164 को लीड मिली। लगभग इतने से ही केएल ठाकुर आजाद के तौर पर जीते थे।

प्रत्याशी बदलेंगे समीकरण  :   2022 के आम चुनावों में कांग्रेस की ओर से बावा हरदीप सिंह कांग्रेस, लखविंद्र राणा भाजपा व केएल ठाकुर ने आजाद के तौर पर लड़ा था। अब केएल ठाकुर के भाजपा में आ जाने से यहां पर समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। भाजपा से केएल ठाकुर का प्रत्याशी बनना तय है। वहीं काग्रेस से टिकट की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप सिंह बावा के साथ-साथ संयुक्त आयुक्त आबकारी उज्ज्वल सिंह राणा भी शामिल है। उज्ज्वल का परिवार चार दशक से कांग्रेस से जुड़ा है और उनका बेटा वर्तमान में युवा कांग्रेस सचिव है। वहीं पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे लखविंद्र सिंह राणा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और वह अभी भाजपा में प्रदेश प्रवक्ता हैं।

 2011 का क्या था परिणाम :   2011 में हरिनारायण सिंह सैनी की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हुआ था और उस समय राज्य में भाजपा की सरकार था, जिसमें स्वर्गीय सैनी की धर्मपत्नी गुरनाम कौर ने चुनाव लड़ा। कांग्रेस से लखविंद्र राणा मैदान में थे। करीबी मुकाबले में सत्तारुढ़ पार्टी की प्रत्याशी गुरनाम कौर लखविंद्र राणा से 1599 मतों से हार गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की चिंता जाहिर

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों द्वारा बार-बार नए मामलों में स्थगन की मांग करने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने वकीलों से आग्रह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कायाकल्प में मंडी जिला के 69 स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कार, प्रदेश भर में सर्वाधिकः DC अपूर्व देवगन

 उपायुक्त ने की कायाकल्प के तहत गठित जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। मंडी, 09 सितम्बर। कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला में कैच द रेन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित : भूजल स्तर की कमी वाले क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण पर रहेगा विशेष फोक्सः डीसी

धर्मशाला, 06 नवंबर। कांगड़ा जिला में भूजल स्तर की कमी वाले क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे तथा चैक डैम निर्मित करने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि जल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खज्जियार में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एकदम दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम

चम्बा : शशि ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्बा अतिरिक्त कार्यभार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खज्जियार में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एकदम दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली...
Translate »
error: Content is protected !!