6 खातों से उड़ाए बैंक मैनेजर ने 80.75 लाख रुपए : पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक मैनेजर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी

by

लुधियाना : आईसीआईसी बैंक शाखा सुंदर नगर के मैनेजर ने धोखाधड़ी कर 6 बैंक खाताधारकों से 80 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली और फरार हो गए। एक ग्राहक द्वारा ठगी होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद आईसीआईसी बैंक ने बुधवार को उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 408 (क्लर्क या नौकर द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

कोलकाता के राहुल शर्मा 2022 से आईसीआईसी की सुंदर नगर शाखा के प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने हंबड़ा रोड के सुखदेव एन्क्लेव के अरविंद कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया है, जो बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख हैं। इन्वेस्टीगेशन अफसर सब इंस्पेक्टर सुखदेव ने कहा कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है] क्योंकि पुलिस को 11 मार्च को बैंक के रिजनल मैनेजर से प्रबंधक के खिलाफ शिकायत मिली थी। पुलिस जांच में पाया गया कि राहुल शर्मा 2010 से आईसीआईसी बैंक के साथ काम कर रहा था। वह सुंदर नगर शाखा में निचले पद पर शामिल हुआ और धीरे-धीरे पदोन्नत होता गया। 2022 में वह बैंक की सुंदर नगर शाखा का मैनेजर बन गया, क्योंकि राहुल शर्मा एक दशक से अधिक समय से एक ही शाखा से जुड़ा था, इसलिए वह कई बैंक खाताधारकों से परिचित था। आपको बता दें कि सुंदर नगर क्षेत्र में सबसे अधिक हौजरी इंडस्ट्री स्थित है, इसलिए कई हौजरी निर्माताओं के संबंधित शाखा में अपने बैंक खाते हैं। राहुल शर्मा कि लंबे समय से बैंक से जुड़े होने के कारण जानते थे कि कई हौजरी व्यवसायी लंबे समय से अपने खातों का संचालन नहीं करते हैं। जब वह प्रबंधक बन गया, तो उसने खातों से पैसे उड़ाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने कम से कम छह ऐसे खातों की पहचान की, जो लंबे समय से संचालित नहीं हो रहे थे। सिस्टम में उसने फर्जी आईडी प्रूफ पर खरीदे गए मोबाइल नंबर को अपडेट किया और 10 लाख रुपए, 20 लाख रुपए आदि जैसी अलग-अलग रकम ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। इसी बीच, ऐसे ही एक ग्राहक को अपने खाते की जांच करने पर इसकी जानकारी हुई तो उसने राहुल शर्मा से संपर्क किया। जिन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे और उन्हें सूचित करेंगे। हालांकि इसके बाद राहुल शर्मा लंबी छुट्टी लेकर लुधियाना से चला गया।
राहुल शर्मा की अनुपस्थिति में एक ग्राहक ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। जिन्होंने राहुल शर्मा से संपर्क किया, लेकिन राहुल ने ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेज दिया और कभी वापस नहीं लौटा। इसके बाद, बैंक ने खातों की जांच की और पाया कि आरोपी ने लगभग 80.75 लाख रुपए का गबन किया, और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस बैंक मैनेजर का पता लगाने के लिए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने कंडवाड़ी स्कूल में 60 लाख से निर्मित साईंस ब्लाक किया शुभारंभ : कमलेहड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय में छह करोड़ की लागत से बनेगा हाॅस्टल एएम नाथ। पालमपुर 17 मई। प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डबाड़ी में 60 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

सुजानपुर 11 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुजानपुर विकास खंड के 123 आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों की धूम रही। सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोअर कुटलैहड़ में एक साल पांच काम कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकासात्क कार्यों पर खर्च हुए 7.50 करोड़ रूपये – वीरेंद्र कंवर

17 करोड़ रूपये टक्का-ऊना-धमांदरी रोड़ स्तरोन्नत पर खर्च किए गए – वीरेंद्र कंवर ऊना, 12 अप्रैल: टक्का के रामनगर और विशनानगर, संसाला नगर व झलेड़ा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी मेला 2025: 100 प्रतिशत प्लास्टिक-मुक्त बनाने की पहल – पर्यावरण व आध्यात्मिकता का संगम बनेगा माता चिंतपूर्णी का मेला: डीसी आशिका जैन

“चढ़दा सूरज” अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण का अनूठा अभियान हर लंगर स्टाल में प्रशासन की ओऱ से नियुक्त वालंटियर करेंगे निगरानी – अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली...
Translate »
error: Content is protected !!