हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले : विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर पर्यटकों, किसानों और बागवानों के लिए खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहली से पांच जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर पहली और दूसरी जुलाई को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सात जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा, मंडी और शिमला में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दो जुलाई को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहेगा। IMD ने बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दो जुलाई को कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। यही नहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और सैलानियों को असुरक्षित भवनों-स्थानों पर जाने से बचने को कहा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण – 17 जनवरी, 2024 से 06 फरवरी, 2024 तक

भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 17 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से आरम्भ होगा। यह जानकारी 1 एयरमेन सिलेक्शन सेंटर, एयरफोर्स,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बिलिंग दुनिया की सर्वोत्तम पैराग्लाइडिंग साइटों में शुमार : बीड़-बिलिंग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बढ़ी हिमाचल की प्रतिष्ठा : आर.एस. बाली

एएम नाथ। बीड़-बिलिंग 2 नवम्बर :- जिला कांगड़ा के बीड़- बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आंगनवाड़ी केंद्र ढनकरी-2 में वृत्त स्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित : सही खान-पान ही बचा सकता है एनीमिया से – अनिल कुमार

रोहित भदसाली। भोरंज 12 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत वीरवार को आंगनवाड़ी केंद्र ढनकरी-2 में वृत्त स्तरीय जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट : मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना में क्रास एफआइआर दर्ज

एएम नाथ। धर्मशाला: हिमाचल घूमने आ रहे पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्यटन नगरी मैक्लोडग़ंज के भागसू चौक में बुधवार रात...
Translate »
error: Content is protected !!