हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले : विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर पर्यटकों, किसानों और बागवानों के लिए खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहली से पांच जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर पहली और दूसरी जुलाई को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सात जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा, मंडी और शिमला में तेज बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दो जुलाई को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहेगा। IMD ने बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और उना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दो जुलाई को कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में तीन जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। यही नहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और सैलानियों को असुरक्षित भवनों-स्थानों पर जाने से बचने को कहा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की विचारधारा सर्वोपरि, मगर हिमाचल के 70 लाख लोगों के हित भी मेरे लिए जरुरी : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। शिमला, 30 सितंबर :  हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी और दुकानों में नेम प्लेट के विवाद को लेकर कांग्रेस हाईकमान से मिलकर शिमला लौटे लोकनिर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा की युवती चिट्टे के साथ हुई गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस

एएम नाथ। सोलन :   जिला सोलन के पुलिस थाना बददी के तहत पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फेस 3 मकान नंबर 421 की तालाशी करने पर 0.93 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में तीयां के समागम दौरान मुकावले में गुरप्रीत वनी विजेता

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में अध्यापक दिवस पर तीयां तीज समागम करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा में संपन हुया। समागम का प्रबंध कालेज के वुमैन सैल की...
article-image
पंजाब

अमृतपाल सिंह की पुण्यतिथि पर डोगरपुर में पहला निःशुल्क चिकित्सा शिविर 10 को

गढ़शंकर, 7 अक्तूबर: अमृतपाल सिंह मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी डोगरपुर द्वारा अमृतपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 10 अक्टूबर, 2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी, डोगरपुर में प्रातः 10 बजे निःशुल्क...
Translate »
error: Content is protected !!