देहरा का चेहरा हैं धरतीपुत्र होशियार सिंह, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद : जयराम ठाकुर

by
मित्रों और परिवार को फ़ायदा देने वाले मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता ने नकारा,  हमीरपुर और कांगड़ा में सबसे बड़ा खनन माफिया सीएम के कौन हैं, सब जानते हैं
घोटाले और भ्रष्टाचार पर अपनी खामोशी का कारण बताए मुख्यमंत्री
एएम नाथ। देहरा :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देहरा में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और माफिया को दिए जा रहे संरक्षण पर मुख्यमंत्री को जमकर घेरा । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मसले पर मुख्यमंत्री आखिर मौन क्यों है। उनकी खामोशी का क्या कारण है। प्रदेश में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं की उनके होते हुए ये घोटाले कैसे हो रहे हैं । भ्रष्टाचारियों को, अपराधियों को, माफिया को किसका संरक्षण मिल रहा है। पुलिस उन पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। सरकार प्रदेश की जनता के भले के लिए काम करती है न कि अपने परिवार और मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है।
जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को, उसके मुखिया को पूरी तरीके से नकार दिया है। लोकसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्रियों को उनके अपने हलके में हराकर जनता ने अपना रुख  साफ कर दिया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की लिए कोई जगह नहीं है। इस विधानसभा के चुनाव में प्रदेश सरकार की हर तानाशाही का डटकर जवाब देगी और भाजपा की तीनों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएगी। होशियार सिंह ही देहरा का चेहरा है और वहीं देहरा का चेहरा रहेंगे। दो-दो बार बिना किसी पार्टी के समर्थन के देहरा के मतदाताओं ने होशियार सिंह को विधानसभा पहुंचाया है। इसलिए मुख्यमंत्री देहरा के लोगों को डराने-धमकाने की भूल न करें। चुनाव के परिणाम से उन्हें यह साफ हो जाएगा की देहरा के लोग मुख्यमंत्री की तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं। इन तीनों सीटों पर जीत से भाजपा का विधानसभा में संख्या बल बढ़ेगा और सरकार की तानाशाही पर लगाम लगेगी। पूर्व में जिस भाजपा की सरकारों ने हिमाचल प्रदेश में चौमुखी विकास किया है, हम सरकार को उसी तरह से विकास करने के लिए बाध्य करेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि  हमीरपुर और कांगड़ा के सबसे बड़े खनन माफिया कौन है और मुख्यमंत्री से उनके क्या संबंध है यह पूरा प्रदेश जानता है।  भाजपा मुख्यमंत्री से जानना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई की दिसंबर 2022 में यह सरकार बनने के दो महीनें के भीतर ही फरवरी 2023 में माइनिंग पॉलिसी बदली गई?  यह पॉलिसी किसे फायदा पहुंचाने के लिए बदली गयी थी। इसके बारे में भी मुख्यमंत्री को प्रदेश के लोगों को बताना चाहिए। इस पॉलिसी से प्रदेश का क्या फायदा हुआ, यह भी प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं।  जब प्रदेश में आपदा आई थी उस समय नादौन में किसका क्रेशर चल रहा था और उसे किसका संरक्षण प्राप्त था यह भी सरकार को साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा डेढ़ साल की सरकार में विकास की एक काम नहीं हुए सिर्फ़ कर्ज का बोझ लादा गया, मित्रों को लाभ पहुंचाया गया और घोटाले किए गए। इस मौके पर उनके साथ विधायक विपिन सिंह परमार, पवन काजल और राकेश जम्वाल सहित स्थानीय पदाधिकारी , कार्यकर्ता और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अवैरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों को नवाजा : ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी शिक्षा की बेहतर सुविधाएं : किशोरी लाल

बैजनाथ, 01 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि बच्चों को घर के नजदीक की पढ़ाई के अवसर मिल सकें। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सुनिश्चित : DC अपूर्व देवगन

चंबा, 26 अगस्त : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि राजस्व संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र समाधान को लेकर सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं । वे आज उपायुक्त कार्यालय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई को सौंपा गया कर्नल बाठ और उनके बेटे पर हमले का मामला

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हुए हमले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया है। यह घटना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित : संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के लिए कार्यरत प्रदेश सरकार – डॉ. शांडिल

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाने...
Translate »
error: Content is protected !!