गढ़शंकर। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की पंजाब विधानसभा की अनुमान व हाउस कमेटी का चैयरमैन नियुक्त करने पर आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता संजय पिपलीवाल की अगुआई में अड्डा झुंगीयां में लड्डू वितरित किए और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को बधाई दी। इस दौरान संजय पिपलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा द्वारा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी को जाब विधानसभा की अनुमान व हाउस कमेटी का चैयरमैन नियुक्त करने से गढ़शंकर हलके का सम्मान पंजाब में बढ़ा है। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी द्वारा पार्टी को लगातार कड़ी मिहनत की जा रही है। इसके इलावा गढ़शंकर हलके में सर्वपक्षी विकास करवाया जा रहा है। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का लगातार गढ़शंकर में जनाधार बढ़ता जा रहा है। उन्हें पंजाब विधानसभा की अनुमान व हाउस कमेटी का चैयरमैन नियुक्त करने से गढ़शंकर हलके में ख़ुशी मनाई जा रही है। इस समय रिंकू टिबियाँ , वरिंदर,नरिंदर कालेवाल,हनी राणा बीनेवाल व अन्य मौजूद थे