जिम्मेदारी मेरी राजा वडिंग – जालंधर उपचुनाव में हार की : पार्टी के भीतर चल रही खींचतान की ओर भी इशारा किया

by

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जालंधर उपचुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं बतौर अध्यक्ष हार की जिम्मेदारी लेता हूं।
इस बातचीत में उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही खींचतान की ओर भी इशारा किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब कभी कहीं चुनाव संपन्न होता है तो एक मशीनरी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करती है। राजा वडिंग ने कहा आग कहा कि ऐसे में जिम्मेदारी पूरी मशीनरी की बनती है, लेकिन कोई बात नहीं, मैं कांग्रेस की पंजाब इकाई का अध्यक्ष हूं तो मुझे पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेने में कोई गुरेज नहीं है।

तीसरे नंबर पर रही थीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए जालंधर उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदरपाल भगत ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने 3,7325 वोट हासिल किए थे। बीजेपी की शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 1, 7921 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर थी जिन्हें 1,6757 वोट मिले थे।

वोट प्रतिशत के लिहाज से सभी प्रत्याशियों के प्रदर्शन को देखें तो मोहिंदरपाल भगत को 58.39 प्रतिशत, शीतल अंगुराल को 18.94 प्रतिशत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 17.71 प्रतिशत वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर को 1.31 फीसदी वोट मिले और वो मात्र 1, 242 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही।

जालंधर उपचुनाव के लिए गत 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. यहां 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट का इतिहास रहा है कि कोई भी एक पार्टी जीत को दोहरा नहीं पाती है। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी ने इस मिथक को तोड़ते हुए जीत अपने नाम की. 2012 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। तो उपचुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

2 गिरफ्तार : 380 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस की बीनेवाल चौकी के गांव बारापुर में एक बाइक पर सवार दो युवकों से 380 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री मान ने दी कड़ी चेतवानी, पटवारियों व क़ानूननगों को : डीसी दफ्तरों के कर्मचारियों को भी कलम छोड़ हड़ताल करने पर कलम सरकार दुआरा छीने जाने की चेतावनी

चंडीगढ़ : रिश्वत में फंसने पर साथी पटवारी, कानूनगों के लिए कलम छोड़ हड़ताल करने वालों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट डाल कर कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए साफ कर...
article-image
पंजाब

सांसद तिवारी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र, इंडियानापोलिस फायरिंग का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़. : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर उन्हें यूएस में बसने वाले सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित...
article-image
पंजाब

योग करे शरीर निरोग : डा. रघुवीर

गांवों में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गढ़शंकर: प्राइमरी हेल्थ सैंटर पोसी के सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. रघुवीर सिंह की अगुवाई में पीएचसी पोसी तथा 32 सब सैंटर तथा हेल्थ वैलनेस केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ...
Translate »
error: Content is protected !!