जगदीश भोला समेत 17 लोगों को सजा, पत्नी और ससुर को भी हुई सजा : मामले में कुल 23 आरोपी थे। इसमें से चार की मृत्यु हो चुकी, ड्रग तस्करी से जुड़ा मनी लांडरिंग का था मामला,

by

चंडीगढ़ : इंटरनेशनल ड्रग तस्करी (6000 करोड़ रुपए की) से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला समेत 17 लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। इसमें भोला की पत्नी व ससुर भी शामिल है। इस मौके ईडी के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चार चार्जशीटों में फैसला आया है। जबकि तीन अभी भी शेष हैं। इस दौरान जगदीश भोला, मनप्रीत, सुखराज, सुखजीत सुखा, मनिंदर, दविंदर सिंह हैप्पी, अवतार सिंह को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है।

जबकि जगदीश भोला की पत्नी गुरप्रीत कौर, अवतार की पत्नी संदीप कौर, जगमिंदर कौर औलख, गुरमीत कौर, अरमजीत सिंह व भोला के ससुर दिलीप मान को 3-3 साल की सजा सुनाई है। वहीं, गुरप्रीत सिंह, सुभाष बजाज व अंकुर बजाज को 5-5 साल साल की सजा सुनाई है। इस मामले में कुल 23 आरोपी थे। इसमें से चार की मृत्यु हो चुकी है। भोला के पिता बलशिंदर भी केस में आरोपी थे, हालांकि उनकी मौत हो चुकी है। जबकि केस में 2 लोग पीओ है। हालांकि अभी तक इस मामले में डिटेल आर्डर नहीं आए है।

400 करोड़ की ड्रग मनी से बनाई प्रॉपर्टी : ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह भी अदालत में पहुंचे हुए थे। उनकी अगुवाई में इस मामले की जांच हुई थी। उन्होंने बताया कि आज चार चार्जशीट में फैसला आया है। जांच के बाद दोषियों द्वारा नशे की आदमन से बनाई प्रॉपर्टी अटैच की थी। प्रॉपर्टी की मार्केट वेल्यू 400 करोड़ से अधिक थी। यह विभिन्न जगह पर आरोपियों ने बनाई थी। सारी प्रॉपर्टी को अटैच किया गया था। उन्होंने बताया कि कोविड समय डेढ़ साल में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

मामला11 साल पहले सामने आया था : मामला साल 2013 में सामने आया था। जब पंजाब पुलिस ने इस मामले में अर्जुन अवॉर्डी पहलवान रुस्तम-ए-हिंद और पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश सिंह भोला को गिरफ्तार किया था। तब पता चला था कि यह रैकेट पंजाब से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है। इस केस के सामने आने से पंजाब की राजनीति से लेकर खेल जगत में भूचाल आ गया था। वहीं, राज्य के कई नेताओं पर भी सवाल उठे थे। जांच में पता चला था कि यह ड्रग रैकेट 6 हजार करोड़ का है। साल 2019 में इस मामले में सीबीआई की अदालत ने 25 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई थी।

नहीं भरा कोई टैक्स , करोड़ों की बनाई संपत्ति : ईडी ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला था कि इस केस में शामिल आरोपियों ने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई हुई है। जबकि इन लोगों ने इनकम टैक्स तक नहीं भरा था। वहीं, उनकी आमदन से आय बहुत अधिक है। इससे साफ हो गया था कि उक्त लोग किसी अन्य कारोबार में शामिल थे। इसके बाद ईडी ने आरोपियों की प्रॉपर्टी काे अटैच किया था। इसमें मोहाली से लेकर कई जगह आलीशान कोठियां, इंडस्ट्रियल प्लॉट व अन्य संपत्ति शामिल थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीनेवाल में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में पांच पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज

गढ़शंकर : गांव बीनेवाल में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक की हालत गंभीर बनी...
article-image
पंजाब

पति की हत्या : पत्नी ने फावड़े से पति के सिर पर कई वार किए, वारदात के बाद महिला बच्चों को छोड़कर वहां से फरार

जालंधर : दिवाली की रात में थाना लांबड़ा के गांव ललिया खुर्द में झगड़े के बाद गुस्साई पत्नी ने फावड़े से हमला कर पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मस्सी मसूर के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

साउथवेल द वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक समारोह : सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों की...
article-image
पंजाब

35 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार : 50 लाख कैश बरामद, ऑफिस में लगवा रखा 70 लाख का फर्नीचर

मोहाली : हरियाणा का फर्जी चीफ सेक्रेटरी बन लोगों से इमिग्रेशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले व्यक्ति को उसके 2 साथियों के साथ मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की...
Translate »
error: Content is protected !!