एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बादल फटने की घटना पर दु:ख जताया है। श्री पठानिया ने कहा कि बादल फटना काफी विनाशकारी और नुकसानदायक होता है, जो किसी प्रलय से कम नहीं होता है। मुसीबत की इस घड़ी में सरकार लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है तथा लोगों को हर मुसीबत से बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। श्री पठानिया ने कहा कि प्रशासन पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है तथा मौके पर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, उपमंडलाधिकारी के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद हैं। पठानिया ने कहा कि एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन के लोग ड्यूटी पर तैनात हैं। स्थानीय लोग भी मौके पर मदद कर रहे हैं।
