होशियारपुर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हर योग्य लाभार्थी तक पहुंचाया जा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ: सुंदर शाम अरोड़ा

by

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव नंदन में आठ लाख रुपए की लागत से सडक़ के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सभी योग्य लाभार्थियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है व सरकार की ओर से इस बात का खास ध्यान रखा गया कि कोई भी योग्य लाभार्थी सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। वे गांव नंदन में आठ लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के सभी गांवों में बिना किसी भेदभाव विकास कार्य करवाए गए हैं और आने वाले समय में यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में किए जा रहे विकास कार्यों के चलते प्रदेश में इसकी एक अलग पहचान बन गई है, जिसका पूरा श्रेय मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जाता है, जिन्होंने होशियारपुर की हर जरु रत को पहल के आधार पर पूरा किया है।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज बनाया जा रहा है, जो कि इलाके के लिए बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा गांव बजवाड़ा में सरदार बहादुर अमीं चंद आर्मड फोर्सिज प्रीप्रेटरी इंस्टीट्यूट का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां हमारे नौजवान सेना व सश बलों में अधिकारी के तौर पर जाने के लिए प्रशिक्षण हासिल कर पाएंगे।
इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक समिति सदस्य किरन मल्ही, सरपंच पवन कुमार, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग गुरमीत सिंह, नंबरदार सुरिंदर सिंह, दर्शन लाल, अमरनाथ, महिंदर, भूपिंदर(सभी पंच), ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच कमल कुमार, सरपंच तेजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, संतोख सिंह, सर्बजीत सिंह साबी, नीलम कुमारी, नवजीत कौर, जोगिंदर कौर, हेमा आदि भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने हिमाचल में मजबूत की अपनी जड़ें, सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

एएम नाथ l शिमला : शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष...
article-image
पंजाब

पंजाब लैंड पूलिंग नीति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, पर्यावरण अध्ययन की आवश्यकता

चंडीगढ़- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति पर अस्थायी रोक लगा दी है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि जब तक पर्यावरण मूल्यांकन अध्ययन पूरा नहीं होता, तब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा : सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान दुआरा सीजफायर तोड़ा तो ..भारत से मिला करारा जवाब

नई दिल्ली । लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर की तोड़ा तो भारतीय सेना में जबरदस्त जवाब दिया और एक बार फिर पाकिस्तान को घुटनों ले बल ल दिया है।   सेना व यह सुरक्षा एजेंसियां पूरी...
Translate »
error: Content is protected !!