बाथरी – बाथू में बिहार की 3 प्रवासी बच्चियों की बाढ़ के तेज बहाव में बहने से मौत : प्रदेशभर में 300 से ज्यादा सड़कें बंद

by

रोहित भदसाली । ऊना / शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते ऊना में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऊना के बाथरी – बाथू में बिहार की 3 प्रवासी बच्चियों की बाढ़ के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ऊना भेजा गया है।

तहसील हरोली के बाथू में बाढ़ से कई उद्योगों, एक पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। जल भराव से बिजली, पानी और सिंचाई योजनाओं को क्षति पहुंची है।
सिरमौर, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला के अलग अलग क्षेत्रों में भी भारी बारिश से जगह जगह लैंडस्लाइड हुआ। इससे प्रदेशभर में 300 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 6 दिनों के लिए जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच बादल जमकर बरस रहे हैं। पूरे प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर सड़कें और बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किन्नौर में बादल फटा, मंडी-कुल्लू NH 9 मील के पास बंद

किन्नौर जिले के खाब में बादल फटा। बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां पर पानी सड़क पर आ गया और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे 9 मील के पास पंडोह के पास बंद हो गया है।

शनिवार की रात करीब 11:30 बजे से इस हाईवे के दोनों तरफ यातायात बंद कर दिया गया है। वाहन 9 मील के पास चेल-चोक से होते हुए सुंदर नगर जा सकते हैं। पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है।

हिमाचल के इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में राज्य के कम ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों में अचानक बाढ़ आने का भी अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट के बीच प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।

प्रदेश में 6 दिन तक येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जुलाई महीने में बारिश सामान्य से कम रही है, लेकिन अगस्त महीने में प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। कई जगहों पर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। आईएमडी ने अगले कुछ घंटों तक मंडी, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अधिकारियों से कहा गाँवों में से हटाए जाएँ अवैध कब्ज़ेः डिप्टी कमिश्नर

 किसानों को फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत मक्का का क्षेत्रफल बढ़ाने की अपील होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री सन्दीप हंस ने आज मासिक बैठक दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाँवों में से अवैध...
article-image
पंजाब

पानी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए धरने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा तो नहीं हुआ : संजीव तलवाड़

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत-पाकिस्तान के चलते तनाव के कारण सरहदी प्रदेश पंजाब के जितने भी डैम जा रिजर्वॉयर हैं दुश्मन के निशाने पर रहते हैं इसलिए सरकार इनकी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखती है...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शक्ति दुबे बनीं टॉपर- यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट जारी….50 कैंडिडेट्स की लिस्ट

नई दिल्ली।  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की थी और 7 जनवरी...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

50 लाख फिरौती मांगी : हनीट्रैप गैंग ने मोहाली के स्टूडेंट को किडनैप कर : फेक प्रोफाइल से फ्रैंडशिप कर बुलाया था मिलने

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने हरियाणा के ‘हनीट्रैप गैंग’ को गिरफ्तार किया है। गैंग में 2 युवक और एक लड़की शामिल है। तीनों ने मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को किडनैप कर 50...
Translate »
error: Content is protected !!