डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को लोगों को आने वाली समस्याओं के जल्द समाधान के दिए निर्देश

by

Dc ने कहा संबंधित विभाग लोगों को बेहतर सेवाएं देना बनाए यकीनी
कस्बा हरियाना व नगर निगम होशियारपुर से संबंधित समस्या का करवाया हल

होशियारपुर, 13 अगस्त

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिले के समूह विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन समस्याओं का जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनता तक बेहतर सेवाएं देना यकीनी बनाएं ताकि लोगों की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आज नगर निगम होशियारपुर व नगर परिषद हरियाना से संबंधित परेशानी संबंधी अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्या को त्वरित समाधान किया। उन्होंने शहर में अनसेफ ईमारतों, माल रोड व कोतवाली बाजार में सीवर के ढक्कनों के उखड़ने संबंधी मामले पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम को इसके तुरंत समाधान का निर्देश दिया, जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई कर दी है।

कमिश्नर नगर निगम की ओर से बताया गया कि शहर में अनसेफ ईमारतों को ट्रेस करने के लिए पहले ही नगर निगम होशियारपुर की ओर से अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग ईमारतें ट्रेस करने के बाद 4 ईमारतों में से 2 ईमारतों को मालिकों की ओर से अपने स्तर पर गिरा दिया गया है और बाकी बची 2 ईमारतें रिपेयर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फ्रैंड्ज सिनेमा की जो अनसेफ ईमारत के मामले में नगर निगम की टीम की ओर से मुआयना किया गया है और नियमों के मुताबिक बनती कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह माल रोड व कोतवाली बाजार के उखड़े सीवरेज के ढक्कनों का भी नगर निगम की ओर से निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिनमें एक मेनहोल जो कोतवाली बाजार में स्थित है, कि स्लैब डालने वाली है। इस संबंधी ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं और 14 अगस्त तक इस मेनहोल की स्लैब को दोबारा डालकर पुरानी टूटी स्लैब को हटा दिया जाएगा। इसी तरह माल रोड में सीवर के टूटे ढक्कन को भी 14 अगस्त को बदलकर नया ढक्कन रखवा दिया जाएगा।

इसी तरह कस्बा हरियाना में पिछले दिनों बारिश के कारण दुकानों में बरसाती पानी जाने के मामले पर नगर परिषद हरियाना की ओऱ से तुरंत कार्रवाई करते हुए नाले की सफाई करवा दी गई। ई.ओ नगर परिषद ने बताया कि नगर कौंसिल की ओर से शहर के सभी नालों की सफाई करवाई जा चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

सिलेवस में शामिल करने संबंधी चैयरमेन ने सहमति प्रकट की : तीनों कृषि कानूनों खिलाफ इतिहासिक विजयी किसानी संघर्ष को : डीटीएफ

गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा र्बोड के चैयरमेन योगराज के साथ डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट की विशेष मीटिंग विधार्थियों, शिक्षा व अध्यापकों की मागों को लेकर हुई। जिसमें डीटीएफ की और से डीटीएफ के प्रदेशाध्यक्ष...
article-image
पंजाब

जस्सी डगम फोटोग्राफर एसोसिएशन गढ़शंकर के बने अध्यक्ष

गढ़शंकर, 6 जुलाई: गुरुद्वारा सिंह सभा गढ़शंकर में पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन यूनिट गढ़शंकर की बैठक हुई। बैठक में बलवीर सिंह जस्सी डघाम जस्सी स्टूडियो गढ़शंकर को सर्वसमति से एसोसिएशन गढ़शंकर यूनिट का अध्यक्ष चुना...
पंजाब

मारपीट के आरोप में दोनों पक्षों के 7 लोगों पर मामला दर्ज

नवांशहर। थाना सिटी पुलिस ने मारपीट के आरोप में दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव देनोवाल कलां निवासी शाम लाल ने पुलिस को...
article-image
पंजाब

गुरुद्वारा घागों गुरु की” में 34 सेवादारों ने किया रक्तदान

गढ़शंकर । गर्मी के मौसम में रक्त की बढ़ती मांग को देखते हुए गुरुद्वारा “घागों गुरु की” की प्रबंधक कमेटी की ओर से जत्थेदार जोगा सिंह (सरपंच हवेली) के नेतृत्व में प्रदीप कुमार और...
Translate »
error: Content is protected !!