रोहित भदसाली। होशियारपुर / ऊना : ऊना जिले की कुटलैहड़ विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा की गाड़ी पर हमला करने वाले दो स्कूटी सवार युवकों को होशियारपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विधायक की गाड़ी ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया तो गुस्से में विधायक की गाड़ी पर लोहे की रॉड से हमला किया था ।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ दौरान बताया है कि हमला करते वक्त कि वह नशे में थे। किसी रंजिश के तहत विधायक का की गाड़ी पर हमला नहीं किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की स्कूटी को विधायक की गाड़ी ने ओवरटेक किया, जिसके बाद आरोपी गुस्से में आ गए। इसके बाद आरोपियों ने तैश में आकर विधायक की गाड़ी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
जिक्रयोग है कि कुटलैहड़ विधानसभा हलके के विधायक विवेक शर्मा होशियारपुर से अपने घर लौट रहे थे। तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने उनकी में गाड़ी पर लोहे की रॉड से हमला किया था। हमले से विधायक की गाड़ी को नुकसान पहुंचा था और विधायक बाल-बाल बचे थे। घटना की सूचना मिलते ही होशियारपुर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। होशियारपुर के नजदीकी गांव चक्क साधु बाला के दो युवकों बोधराज व पवन कुमार को धारा 150, 341,427 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।