गढ़शंकर, 23 अगस्त : पंजाब सरकार द्वारा मुलाजिम व पेंशनर संयुक्त मोर्चा को बार-बार मीटिंग देकर मीटिंग से भागने के विरोध में गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ब्लाक गढ़शंकर-1 के अध्यापकों द्वारा विभिन्न स्कूलों में मीटिंग संबंधी पत्र की प्रतियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया और सरकार के मुलाजिम विरोधी रवैये को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। गवर्नमेंट टीचर यूनियन गढ़शंकर-1 के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल द्वारा मुख्यमंत्री के बार-बार मीटिंग देकर उसे भागने तथा अब मीटिंग सब कमेटी से करने की शख्त शब्दों में निंदा करते इसे मुलाजिम विरोधी करार दिया और चेतावनी दी कि आने वाले समय में कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस प्रदर्शन दौरान ब्लॉक के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खोवाल बीहड़ां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा, सरकारी हाई स्कूल डघाम, सरकारी मिडिल स्कूल समुंदड़ा, सरकारी हाई स्कूल सेला खुर्द, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गढी मट्टों सहित गढ़शंकर के विभिन्न स्कूलों में जीटीयू के अध्यापकों द्वारा पत्र
गढ़शंकर के विभिन्न स्कूलों में सरकार के पत्र की कॉपियां जलाकर जीटीयू ने किया प्रदर्शन
Aug 23, 2024