भागवत की कथा सुनने से पितृ दोष दूर होता है मन में शांति घर के सब दुख दूर हो जाते हैं/आचार्य श्री नारायण दत्त शास्त्री
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव मनन के प्राचीन ठाकुर द्वारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर में उपलक्ष्य में आयोजित श्री मद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन सतरा में काशी वाराणसी से आए हुए आचार्य श्री नारायण दत्त शास्त्री महाराज ने द्वितीय दिवस की कथा में भागवत महिमा गुरु महिमा संत महिमा एवं भक्तों के चरित्र का वर्णन किया सुंदर भक्ति में भजन कीर्तन सत्संग के आयोजन से आसपास के लोग लाभान्वित हो रहे हैं महंत श्री श्री मणिराम दास जी एवं देवेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में यह पावन आयोजन 27 अगस्त तक निरंतर चलेगा कथा आरती के बाद प्रतिदिन लंगर प्रशाद की व्यवस्था है शास्त्री जी ने बताया के श्री मद भागवत की कथा सुनने से पितृ दोष दूर होता है और मन में शांति घर के सब दुख दूर हो जाते भागवत का दर्शन परिक्रमा पूजन करने से आत्म कल्याण की प्राप्ति होती है पूज्य व्यास जी महाराज ने विकास मंच से समस्त क्षेत्रीय जनता को अधिक से अधिक आकर कथा सुनने का आग्रह किया इस अवसर पर संगतें भारी गिनती में उपस्थित थी
प्राचीन ठाकुर द्वारा मनन में श्री मद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ निरंतर जारी : श्री मद भागवत कथा का 27 अगस्त को होगा समापन समारोह
Aug 23, 2024