आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा ज़िले का पहला मॉडल कोचिंग सैंटर: ब्रम शंकर जिम्पा

by

कोचिंग सैंटर में ग्यारहवीं, बारहवीं के मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के बच्चों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग
भविष्य में आई.आई.टी,नीट और जे.ई.ई की भी दी जाएगी मुफ्त कोचिंग
होशियारपुर, 24 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने होशियारपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल अज्जोवाल (नजदीक वेरका मिल्क प्लांट) में जिले के पहले मॉडल कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस कोचिंग सेंटर की स्थापना बाल कल्याण काउंसिल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर द्वारा की गई है, जिसमें सोनालिका डेवलेपमेंट सोसायटी का विशेष सहयोग है। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, एसडीएम संजीव शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद भी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर स्लम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यहां ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, जिससे वे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में भविष्य में आई.आई.टी, नीट और जे.ई. ई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी, जिससे इन बच्चों को अपनी क्षमताओं का पूर्ण विकास करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, बारहवीं के बाद कोर्स चयन में विद्यार्थियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए करियर काउंसलिंग भी की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने सोनालिका उद्योग का इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोनालिका के इस प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों में नई उम्मीद जगी है और यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।

डिप्टी कमिश्नर-कम-चेयरपर्सन जिला रेड क्रॉस सोसायटी, होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर को बाल कल्याण काउंसिल और रेड क्रॉस होशियारपुर के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए अनुभवी अध्यापकों का चयन कर लिया गया है और विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार सुबह और शाम की क्लासें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले का कोई भी जरूरतमंद ग्यारहवीं या बारहवीं का मेडिकल या नॉन-मेडिकल स्ट्रीम का छात्र इस कोचिंग सेंटर में मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद और सोसायटी के अन्य सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) ललिता अरोड़ा, सोनालिका के सीनियर वी.पी. सीएसआर जगतजीत सिंह चौहान, सोनालिका के डी.जी.एम लीगल और पीआर रजनीश संदल, इंचार्ज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल शरणजीत कौर, लेक्चरर संदीप सूद, बहादुर सिंह सुनेत, सुमन बहल, कमलजीत बहल और रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य राजीव बजाज, विनोद ओहरी, स्नेह जैन, कुमकुम सूद और अन्य स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रिजनल सेंटर के विद्यार्थियों ने आशा किरण स्कूल में कैंप लगाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र ऊना रोड के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्पेशल बच्चों...
article-image
पंजाब

अग्रवाल समाज की सेवा यात्रा को मिला सरकार का साथ – सुरेन्द्र अग्रवाल की मंत्री हरपाल चीमा से शिष्टाचार भेंट

चंडीगढ़/ दलजीत अजनोहा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने आज चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के वित्त मंत्री माननीय श्री हरपाल सिंह चीमा एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दो पत्नियों का ऐसे बंटा हुआ इकलौता पति, आधा-आधा जोड़ा : पंजाब का रहने वाला है ये जोड़ा

एक से अधिक महिलाओं से शादी करने वाले लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। विदेशों में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में...
article-image
पंजाब

Vastu defects of the northeast

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/April :  Internationally renowned Vastu expert and author Dr. Bhupender Vastushastri said that the Vastu defects of a building cause incurable diseases to a person. Due to this incurable disease, a...
Translate »
error: Content is protected !!