गढ़शंकर : थाना मुकंदपुर में तैनात एएसआई बलविंदर सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। जिसका आज उनके पैतृक गांव बीनेवाल में संस्कार कर दिया गया। संस्कार से पहले पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने एएसआई बलविंदर सिंह को फायर क सलामी दी और डीएसपी बंगा ने उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान सीपीआईएम के बरिष्ठ नेता कामरेड दर्शन सिंह मट्टू , आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज अजायब सिंह बोपाराय , समाज सेवी राकेश कुमार सिमरन , अमरजीत सिंह कुल्लेवाल , गोपाल सिंह थांदी , हरंभजन अटवाल , रमेश धीमान , मोहन लाल बीनेवाल सहित भारी संख्या में लोग संस्कार समय उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि परसो रात आठ के वजे करीब ड्यूटी दौरान मोटरसाइकिल पर मुकंदपुर बंगा रोड़ पर नाके पर जाते समय उन्हें रास्ते में अज्ञात कार चालक फेट मार गया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में पुलिस उससे अस्पताल ढाहाँ कलेरा में इलाज के लिए हरति करवाया था। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया।वहां पर एएसआई बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी। फोटो : मृतक एएसआई बलविंदर सिंह की फाइल फोटो।
एएसआई बलविंदर सिंह का उनके पैतृक गाँव में किया अंतिम संस्कार
Aug 26, 2024