मुख्यमंत्री हर बच्चे की बेहतरीन शिक्षा के लिए कर रहे हैं प्रावधान: राम चंद्र पठानिया

by

राम चंद्र पठानिया ने मुंडखर में किया छात्रों की जिला स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता का उदघाटन
एएम नाथ । भोरंज 27 अगस्त। छात्रों की जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में आरंभ हो गई। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और टीम प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलें बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। क्योंकि, इनसे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। राम चंद्र पठानिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव करहा में इस अत्याधुनिक स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।
राम चंद्र पठानिया ने कहा कि गरीब और बेसहारा बच्चों को भी शिक्षा के बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना और मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना जैसी सराहनीय योजनाएं आरंभ की हैं। इससे अब हिमाचल का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण आधुनिक, उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी राज्य सरकार आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण करने जा रही है। पठानिया ने बताया कि मुंडखर स्कूल में भी एक आधुनिक स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय विधायक सुरेश कुमार लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं मंजूर की हैं। पिछले डेढ वर्ष के दौरान जाहू में औद्योगिक क्षेत्र, सम्मूताल में बस स्टैंड और करहा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के अलावा क्षेत्र में कई अन्य बड़े सरकारी कार्यालय एवं संस्थान स्थापित किए गए हैं तथा करोड़ों रुपये की नई पेयजल एवं सड़क योजनाओं के कार्य आरंभ किए गए हैं। इस अवसर पर पठानिया ने प्रतियोगिता की आयोजन समिति को 5100 रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले, मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य ओंकार देव ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों, टीम प्रभारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उदघाटन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोशन लाल शर्मा, राजन कपिल, अशोक शर्मा, चंदन ठाकुर, एडीपीईओ करतार चंद, अश्वनी कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुमारी-भपराल सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर – मंत्री ने जताई नाराजगी, अधीक्षण अभियंता को जांच के दिए निर्देश

मंत्री राजेश धर्मानी बोले गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं रोहित जसवाल।  बिलासपुर 28 जनवरी :  प्रदेश सरकार के नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने  सुमारी-भपराल सड़क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बड़े-बड़े भवन, आधुनिक सुविधाएं वीरेंद्र कंवर की पहचान बन गए : अनुराग ठाकुर

प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह में बोले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ऊना: 23 अगस्तः प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बंगाणा में समारोह आयोजित किया गया,...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर के बिलड़ों की पहाड़ियों में नियमो को ताक पर रख हिमाचल में लगे क्रेशरों के लिए बनाया गया अवैध रास्ता : निमिषा मेहता

गढ़शंकर : पंजाब की आम आदमी पार्टी और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने एक बार फिर से अवैध खनन को लेकर जोरदार हमला करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने खंड स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश : विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए

बिझड़ी 19 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बिझड़ी खंड के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें और सरकार की विभिन्न...
Translate »
error: Content is protected !!