पूर्व विधायक डोगरा, स्वामी और चौधरी को सदन ने दी श्रद्धांजलि : विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने पर , सदन के नेता मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस संबंध में शोक प्रस्ताव लाया

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को तीन पूर्व विधायकों टेक चंद डोगरा , नारायण सिंह स्वामी और दौलत राम चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने पर सदन के नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में शोक प्रस्ताव लाया। टेकचंद डोगरा नाचन से विधायक थे, वहीं दौलत राम चौधरी कांगड़ा से और नारायण सिंह स्वामी घुमारवीं से विधायक थे।
मुख्यमंत्री ने इन तीनों पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने टेक चंद डोगरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बेहद शालीनता वाला था और वे तथ्यों के साथ मुद्दे उठाते थे।

उन्होंने कहा कि नारायण सिंह स्वामी की समाज कल्याण में विशेष रूचि थी और उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। दौलत राम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से नवाजा गया था और वे समाज कल्याण में हमेशा आगे रहते थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी शोकोद्गार में हिस्सा लिया और तीनों पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वे तीनों पूर्व सदस्यों के निधन पर दुख जताया और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने राज्य में आपदा में मारे गए लोगों के प्रति भी संवेदना जताई और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शोकोद्गार में हिस्सा लिया और कहा कि तीनों पूर्व विधायक मृदुभाषी थे और रहन-सहन साधारण था और उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और ईश्वर से इस दुख को सहने करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने भारी बारिश में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया और शोकग्रस्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।

टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने शोकोद्गार में हिस्सा लेते हुए कहा कि ये तीनों जमीन से जुड़े नेता थे और सादगी भरा जीवन इनका रहा है। उन्होंने तीनों विधायकों को श्रद्धांजलि दी। नाचन के विधायक विनोद कुमार , विधायक रणधीर शर्मा , चंद्रशेखर, राकेश जम्वाल ने भी शोकोद्गार में हिस्सा लिया और तीनों पूर्व विधायकों के निधन पर शोक जताया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मेधावियों को मिलेंगे टैब : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में 2 जनवरी को

ज्वालामुखी 27 दिसंबर : : माननीय विधायक श्री संजय रतन जी ज्वालामुखी क्षेत्र के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में दिनांक 2 जनवरी 2024 को परीक्षाओं में अब्बल प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मासिक धर्म के प्रति फैली भ्रान्तियों के बारे में सरकारी कॉलेज लिल्हकोठी में छात्राओं को किया जागरूक :’वो दिन’ योजना के तहत शिविर आयोजित

एएम नाथ। चम्बा :   महिला एवं बाल विकास विभाग चम्बा द्वारा वीरवार को राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी में ‘वो दिन’ कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में कुल 4 नामांकन, अंतिम दिन 3 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

हमीरपुर 21 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 3 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। सबसे पहले, प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती कार्यालय शिमला की वर्ष 2024-25 की भर्ती रैली रामपुर बुशहर में सम्पन्न : शिमला, सिरमौर, सोलन व किन्नौर के युवाओं ने जमकर बहाया पसीना – कर्नल पुष्विन्दर कौर

रोहित भदसाली। शिमला 09 सितम्बर – रामपुर बुशहर में 03 सितम्बर से 09 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा किया गया । इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय...
Translate »
error: Content is protected !!