जायली रजिस्ट्री के बारे में डीएसपी गढ़शंकर को दी थी लिखित शिकायत, तहसीलदार गढ़शंकर को बताया था, अभी तक कोई करवाई नहीं  : एनआरआई जोगिंदर सिंह

by

गढ़शंकर, 8 सितंबर :  गढ़शंकर के तहसीलदार कार्यालय में 3 मृतकों व 4 अन्य व्यक्तियों के जाली आधार कार्ड बनाकर हुई रजिस्ट्री किए जाने के मामले को लेकर गांव चक्क हाजीपुर के एनआरआई जोगिंदर सिंह ने कहा कि जायली रजिस्ट्री के बारे में डीएसपी गढ़शंकर को और तहसीलदार को जानकारी दी थी।  लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई करवाई नहीं की गई और ना ही मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने क बात तो दूर की कोड़ी है लेकिन अभी तक जाँच भी शुरू न करने से साफ़ हे कि कुछ अधिकारी करवाई करने की जगह मामले को दबाने की कोशिश करने में ही जुटे है।

                                  एनआरआई जोगिंदर सिंह ने पुरे फ्रॉड के बारे में साहमने आकर कहा कि वह अमरीका से भारत आये हुए थे और उन्हें पता चला कि जिस जमीन पर वह वर्षो से खेती कर रहे हैं और इस जमीन के कुछ हिस्सेदार जिनकी मौत हो चुकी है के जायली आधार कार्ड बनाकर कूछ लोगों ने वेच दी है तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह को 24 अगस्त को की थी और साथ ही इसकी जानकारी तहसीलदार गढ़शंकर लखविंदर सिंह को भी दी थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त डीएसपी को अपने नाम मुखत्यारनामा आम  बनाकर अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराने वाले किरपाल सिंह ने आश्वासन दिया था कि वह रजिस्ट्री करने व मुखत्यारनामा देने वाले उक्त सभी को 6 सितंबर तक उनके सामने पेश कर देगा।

उन्होंने बताया कि न तो जाली रिजस्ट्री कराने वाले लोगों के विरुद्ध कोई कारवाई की गई और न ही जाली आधार कार्ड बनाकर मुख्तयारनामा बनाने वालों की पहचान की गई है।  एनआरआई जोगिंदर सिंह ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में जाली आधार कार्ड बनाने वालों, जाली आधार कार्ड की सहायता से मुखत्यारनामा लिखने वाले व उसे दर्ज करने वाले, जाली आधार कार्ड वालों की रजिस्ट्री लिखने वाले, इसमें गवाही देने वालों, मर चुके लोगों को पहचान करने वाले नंबरदार व अन्य  सहित रिजस्ट्री रजिस्टर करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ जाँच शुरू की गई. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों ने जायली आधार कार्डो के इस्तेमाल कर जाने देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि जाली आधार कार्ड के सहारे होई रजिस्ट्री के मामले में तहसीलदार गढ़शंकर की रहस्मयी चुप्पी पर गढ़शंकर में चर्चा का विषय बनी हुई है।  न तो इस सबंधी जवाब देने के लिए तहसीलदार के नंबर पर जब भी कॉल करो एक ही आवाज आती है कि अभी व्यस्त है थोड़ी देर बाद काल करें। व्हट्सएप पर काल करने पर वह अटेंड नहीं करते तो व्हट्सएप पर मैसेज किया कि इस सबंधी जनकारी कृपा दी जाए। लेकिन 3 दिन बाद भी  कोई जवाब नहीं दिया।
डीएसपी परमिंदर सिंह : लेकिन डीएसपी ने फिर से शिकायत मिलने से इंकार करते हुए कहा कि मेरे पास आए थे।  मैंने उनसे कहा के यह मामला फ्रॉड का है। एसएसपी होशियारपुर को शिकायत दें. इस तरह का मामले में  हम सीधा हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
फोटो :  एनआरआई जोगिन्दर सिंह व उनके परिजन पुरे मामले की जानकारी देते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रेत खनन घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने जस्टिस नारंग आयोग द्वारा की गई नकारात्मक टिप्पणियों को हटाने का दिया आदेश

रेत खनन नीलामी घोटाले की जांच के लिए गठित जस्टिस नारंग आयोग की रिपोर्ट में खनन ठेकेदार के खिलाफ की गई नकारात्मक टिप्पणियों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस...
article-image
पंजाब

मौजूदा बीडीपीओ व अकाली मंत्री का भतीजा ग्रिफ्तार: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

चंडीगढ़ :9 जुलाई :सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए हथियारों की सप्लाई को लेकर लुधियाना से एक के बाद एक लिंक सामने आ रहे हैं। बीते...
article-image
पंजाब

सौ प्रतिशत कोविशील्ड सेफ है:  डा. जसवंत सिंह

गढ़शंकर   :   कोविशील्ड का कल टीका लगाने के बाद मुझे किसी भी तरह की स्वास्थय संबंधी कोई समस्या नहीं है। रोजाना की तरह मैं कामकाज कर रहा हूं।  कोविड वैकसीन के प्रति किसी को...
article-image
पंजाब

कालेवाल बीत में शराब के ठेके के ताले तोड़ कर पचास पेटियां शराब की चोरी

गढ़शंकर । गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत क्षेत्र के गांव कालेवाल बीत में देर रात करीव डेढ वजे शराब के ठेके अज्ञात चोर ताले तोड़ कर पचास पेटियां शराब की चोरी कर ले गए।...
Translate »
error: Content is protected !!