गढ़शंकर, 16 सितम्बर: 13 सितम्बर से सितम्बर 2024 तक प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट में आयोजित हुए सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-18 में क्षेत्र के विख्यात स्कूल दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल के खिलाड़ियों ने अंडर-19 में ओवरऑल ट्रॉफी सहित 10 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक व दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल संस्था का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के विवरण के अनुसार कशिश दसवीं कक्षा, अवनीत कौर दसवीं कक्षा, अमनप्रीत कौर बारहवीं कक्षा, लवप्रीत बारहवीं कक्षा और नवजोत कक्षा ग्यारहवीं ने 1600 मीटर दौड़ एवं 400 मी. में स्वर्ण पदक जीता। अमनप्रीत कौर बारहवीं कक्षा ने लंबी कूद में रजत पदक और 100 दौड़ में कांस्य पदक जीता तथा दसवीं कक्षा की अवनीत कौर ने 200 मीटर दौड़कर कांस्य पदक जीता। यह एथलेटिक्स क्लस्टर-18 नॉर्थ जोन के तीन राज्यों पंजाब हरियाणा और जम्मू कश्मीर की टीमों के बीच हुआ। जिसमें दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस खुशी के मौके पर दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल की डायरेक्टर श्री मति हरप्रीत कौर ने पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी और खिलाड़ियों को आगे भी जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।