होशियारपुर : भारतीय चुनाव कमीशन की हिदायतों पर ज़िले में चल रही वोटर जागरूकता मुहिम के अंतर्गत 18 साल वाले नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के लिए हलका उड़मुड़ -041 में टांडा उड़मुड़ बस अड्डे के नज़दीक विशेष कैंप लगाया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये हलका उड़मुड़ के चुनाव रजिस्ट्रेशन अफ़सर प्रदीप ढिल्लों ने बताया कि कैंप दौरान सुपरवाइज़र बलजीत सिंह, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, बी.एल.ओज़ विकास आनंद, संजीव कुमार, रमन, गुरजीत कौर और स्वीप नोडल अफ़सर दकश सोहल ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर चुनाव अमले ने 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हर व्यक्ति को वोट बनाने के लिए अपेक्षित जानकारी देते हुये योग्य उम्मीदवारों को फार्म भर करके वोट बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया।
टांडा में लगा वोटर जागरूकता कैंप
Jul 14, 2021