राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

by

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की ने अध्यक्षता
पक्काटाला मोहल्ला तथा चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन रोकथाम कार्य जल्द किए जाएं शुरू : उपायुक्त

एएम नाथ। चंबा :
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत ज़िला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान के लिए वित्त पोषित परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए
जियो टैगिंग तथा फोटोग्राफ साझा करने को कहा।
मुकेश रेपसवाल ने चंबा शहर के पक्काटाला मोहल्ला तथा उप मंडल मुख्यालय चुवाड़ी के समीप काली घार में भूस्खलन की रोकथाम को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उपमंडल चुराह के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि बैरागढ़ अप्पर तथा लोअर नाला का अधिकांश कार्य संपूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीसा-झज्जाकोठी संपर्क मार्ग में झुक्यानी घार के संरक्षण कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के तहत मेहला के समीप संरक्षण कार्यो को लेकर विभागीय प्रतिनिधि ने बताया कि डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रेषित कर दी गई है ।
उपायुक्त ने बैठक में दुर्गेठी नाला, मोतला गांव, जतरुण, त्रिमथ, सलोह, बनीखेत नाला, कल्हेल क्षेत्र के कमौथा गाँव के बाढ़ संरक्षण कार्यो सहित द्रमनाला संपर्क मार्ग के भूस्खलन रोकथाम कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।
बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा अनुमोदित डीपीआर सिफारिशों के अनुसार समयबद्ध तौर पर सभी जोखिम उपायों को लागू के लिए ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
ज़िला आपदा प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा तथा लोक निर्माण विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया तथा जल शक्ति विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए ।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, उप निदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, प्रकाश चंद, लोक निर्माण से राजीव कुमार, मीत शर्मा व जोगिंदर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सोलन में 10 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 10 जुलाई, 2023 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को सशस्त्र सेना का झंडा लगाया

एएम नाथ। शिमला :  सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को सशस्त्र सेना का झंडा लगाया। इस दौरान,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतर महाविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 का नादौन में विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने किया शुभारंभ- प्रदेश सरकार ने कालेज लेक्चरर के सैकड़ों पद भरे : कुलदीप सिंह पठानिया

नादौन 21 नवंबर। सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-3 आरंभ हो गया। इसमें प्रदेश के 55 महाविद्यालयों के लगभग 1000 विद्यार्थी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली : हमीरपुर में 55 करोड़ से बनेगा आधुनिक बस अड्डा: मुकेश अग्निहोत्री

जल शक्ति विभाग जिला में 1350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कर रहा है कार्य हमीरपुर 26 जनवरी। 75वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर...
Translate »
error: Content is protected !!