शहीद भगत सिंह नगर : आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब की बैठक जिला चेयरमैन मनमोहन सिंह गुलाटी के नेतृत्व में हुई। जिसमें सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी और महासचिव पंजाब डॉ. हरिकृष्ण बंगा, दर्शन दर्दी सलाहकार पंजाब उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला शहीद भगत सिंह नगर की इकाई का चयन किया गया। जिसमें मनमोहन सिंह गुलाटी को जिला चेयरमैन, बहादुर चंद अरोड़ा को जिला अध्यक्ष, एडवोकेट जसप्रीत बाजवा को उपाध्यक्ष, किरण बाला बंगा को महासचिव, वीना रानी को संयुक्त सचिव, शमा मल्हन को सलाहकार, डॉ. मलकीत कौर जंडी को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया, वासुदेव परदेसी को प्रेस सचिव, प्रवीण कुमार, सतनाम सिंह, वरयाम सिंह टाहली को सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने चयनित टीम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि हमारी चयनित जिला शहीद भगत सिंह नगर इकाई भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में भाग लेकर इसे बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। अध्यक्ष मनमोहन सिंह गुलाटी ने कहा कि बेटियों को बचाना समय की मांग है, आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब बेटी बचाओ धरती बचाओ अभियान के माध्यम से समाज को नई दिशा दे रही है। एडवोकेट जसप्रीत बाजवा ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें भविष्य में सोसायटी द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेने का आश्वासन दिया। इस मौके बहादुर चंद अरोड़ा, मैडम वीना शर्मा, शमा मल्हन, दर्शन दर्दी, वासुदेव परदेसी, डॉ. मलकीत कौर जंदी ने भी संबोधित किया।