आखिर हिमाचल में कुछ लोग अपनी पहचान क्यों छुपा रहे : जयराम ठाकुर

by

शिमला, 26 सितंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा सभी भोजनालायों और ढाबों पर पहचान पत्र लगाए जाने का आदेश दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य सिंह ने जो कहा है, उस पर हमारी सरकार ने काफी पहले ही काम करना शुरू कर दिया था। हमारी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जब इस संबंध में नियम बनाने की कोशिश की, तो कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे।”

उन्होंने कहा, “हमने सभी सवालों का जवाब दिया था। हमने कहा था कि यह नियम अब इसलिए जरूरी हो चुका है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की हर गली में लोग अपनी पहचान छुपा कर स्ट्रीट वेंडर के काम में लिप्त हैं। हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है, जहां अगर कोई बाहर से व्यक्ति आए, तो उसकी पहचान आसानी से हो जाएगी, वो अपनी पहचान छुपा नहीं पाएगा। अगर कोई गैर-हिमाचली है और वो यहां आकर काम कर रहा है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारा सीधा सवाल है आखिर ऐसी क्या मजबूरियां हैं कि ये लोग अपनी पहचान छुपा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने खुद ही इस बात की पहल की थी कि हिमाचल में काम करने वाले सभी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन होना चाहिए, ताकि उनकी पहचान उजागर हो सकें। हमने इस संबंध में नीति बनाकर पूरी प्रक्रिया की विधिवत रूप से शुरुआत की थी, जिसका जिक्र अब विक्रमादित्य सिंह कर रहे हैं। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में बुधवार को बयान दिया था। इसमें उन्होंने स्ट्रीट वेंडर के लिए नीति और कमेटी बनाने की बात कही थी।

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्ट फूड रेहड़ी पर उसके मा‍लिक की आईडी लगाई जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को शहरी विकास एवं नगर निगम बैठक संपन्न होने के बाद आदेश जारी किए गए।”

उन्होंने कहा था, “शहरी विकास एवं नगर निगम ने इस संबंध में बैठक की थी। बैठक में हमने यह फैसला किया है कि जितने भी स्ट्रीट वेंडर हैं, वो अपनी दुकानों के बाहर आईडी लगाएं। यह कदम स्वास्थ्य और साफ-सफाई की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ने राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली : प्रदेश के पहले डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ली शपथ

शिमला :सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर शपथ ली। इस दौरान राहुल, प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। प्रियंका ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार , हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे : मांगेराम त्यागी

मुजफ्फरनगर : महिला पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की पंचायत में सर्वखाप चौधरी मंच से केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान त्यागी, ब्राह्मण, भूमिहार समाज के अध्यक्ष मांगेराम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

42,000 सरकारी नौकरियों का किया ऐलान

नई दिल्ली : स्टाफ सिलैक्शन कमिशन जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह पत्र अगले एक दो महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।...
article-image
दिल्ली , पंजाब

पंजाब में विहिप नेता बग्गा की हत्या में हथियार मुहैया करवाने का आरोपित दिल्ली पुलिस व एनआईए की टीम ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 अगस्त। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व एनआईए की संयुक्त टीम ने पंजाब में रोपड़ जिले के नंगल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता की हत्या में हथियार मुहैया करवाने...
Translate »
error: Content is protected !!