पंजाब पुलिस का लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा : गैंगस्टर ने जयपुर सेंट्रल जेल से दिया था इंटरव्यू

by

यपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जेल से दिए गए इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने यह इंटरव्यू जयपुर की सेंट्रल जेल से दिया था.

उसके बाद इस मामले में जयपुर के लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने प्रकरण का घटनास्थल राजस्थान की राजधानी जयपुर को माना है. इसका केस पंजाब के माहोली में दर्ज हुआ था.

पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू आया था. इस इंटरव्यू को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे कि जेल में रहते हुए लॉरेंस ने इंटरव्यू कैसे दिया? इसको लेकर पुलिस कटघरे में आ गई थी. उसके बाद इस मामले को लेकर इसी साल 6 जनवरी को पंजाब के मोहाली में एक केस दर्ज हुआ था. पंजाब पुलिस लंबे समय से इस बात का पता लगाने में जुटी थी कि आखिरकार लॉरेंस ने यह इंटरव्यू कहां से दिया.

पंजाब पुलिस ने भेजा राजस्थान पुलिस को पत्र
अब पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में इस इंटरव्यू का स्पॉट जयपुर को चिन्हित किया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक लॉरेस ने यह इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए दिया था. लॉरेंस ने जूम एप के जरिए एक चैनल को यह इंटरव्यू दिया था. पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच कर राजस्थान पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा है. उसके बाद में जयपुर के लालकोठी थाने में इस मामले को लेकर लॉरेंस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर केस दर्ज हैं. कई मामलों में उसे बार-बार प्रोडक्शन वारंट पर एक राज्य से दूसरे राज्य की पुलिस गिरफ्तार करती रहती है. वहीं उसे पेशी के लिए भी एक शहर से दूसरे शहर लाया ले जाया जाता है. लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है. लॉरेंस ने कुछ साल पहले जोधपुर में कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने ही फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. लॉरेंस पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

14 से 16 दिसंबर तक चलेगा विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

चंबा,14 दिसंबर : जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय स्थित जिला परिषद भवन के कक्ष में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के सौजन्य से जिला में कार्यरत अभियंताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी को लेकर तीन दिवसीय...
हिमाचल प्रदेश

भरें जाएंगे विभिन्न पद : एचडीबी फाइनाशियल सर्विसिज़ लिमिटेड ऊना व इस्कोन इंडस्ट्री बेला बाथड़ी में

ऊना : मैसर्ज़ एचडीबी फाइनाशियल सर्विसिज़ लिमिटेड ऊना द्वारा पुरूषों के मार्किटिंग/सेल्ज़ एग्जिक्यूटिव के 10 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में मुख्य संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त विधायकों के विरूद्ध अयोग्यता कार्यवाही शुरू करने के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो व्यक्ति घायल

एएम नाथ। शिमला : चंबा  : भरमौर-भरमाणी मार्ग पर  देर रात को एक कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने...
Translate »
error: Content is protected !!