कांस्टेबल को शराब माफिया ने पहले कार से घसीटा : फिर कुचलकर मार डाला

by

नई दिल्ली से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां के नांगलोई इलाके में शराब माफिया को रोकने की कोशिश कर रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कार से पहले दस मीटर तक घसीटा गया, फिर दूसरी कार से टक्कर मारी गई।

इस घटना में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुबह तड़के तीन बजे की है, जब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ने एक कार को रुकने का इशारा किया। उन्हें शक था कि गाड़ी शराब माफिया की है। हालांकि कार चालक ने रुकने के बजाय उन्हें टक्कर मार दी।

न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले जानकारी दी है कि कांस्टेबल को करीब दस मीटर तक घसीटा गया और फिर दूसरी कार में टक्कर मार दी गई। दिल्ली पुलिस ने कार को सीज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।

2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे संदीप

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप तीस साल के थे। वह साल 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। दिल्ली पुलिस द्वारा द इंडियन एक्सप्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार, वो चोरी की बढ़ती घटनाओं की रिपोर्ट मिलने के बाद सादे कपड़ों में मोटरसाइकिल पर इलाके में गश्त कर रहे थे।

आउट दिल्ली के डिसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि उन्होंने एक वैगन आर कार को गलत तरह चलते देखा तो उन्होंने ड्राइवर को सही से कार चलाने के लिए कहा। तभी अचानक ही कार की स्पीड बढ़ती है और संदीप को पीछे से टक्कर मारी जाती है, उन्हें करीब दस मीटर तक घसीटा जाता है और फिर कार दूसरे वाहन से टकराती है।

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की तलाश है। वो मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से पता चलता है कि संदीप ने लेफ्ट टर्न लिया और वैगन आर को धीमा होने का इशारा किया। कार ने स्पीड बढ़ा दी और संदीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद उन्हें घसीटा। इसके बाद कार पास में ही खड़ी एक अन्य कार से टकराई।

उन्होंने बताया कि संदीप को सोनिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर बाद में पश्चिम विहार स्थित बालाजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उनके सिर में चोट आई, जिस वजह से उनकी मौत हुई। कांस्टेबल के परिवार में पत्नी और पांच साल के बच्चे के अलावा मां हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा

चंडीगढ़  : पंजाब सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नए साल का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 दिसंबर से 4 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) को मंजूरी दे दी है, जिससे महंगाई...
article-image
पंजाब

अंबेडकर मिशन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित 

गढ़शंकर, 14 जुलाई : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा अबेडकर भवन नंगल रोड गढ़शंकर में स्थित गौतम बुद्ध चैरिटेबल डिसपैंसरी में आज साप्ताहिक नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। कैंप दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ढली होटल में चचेरे भाई की हत्या का मुख्य आरोपी अर्जुन पंचकुला से गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला : थाना ढली में दर्ज हत्या के एक संवेदनशील मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के अंतर्गत एफआईआर संख्या 81/25, दिनांक 13 जून...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री नहीं भगवंत मान है दुखमंत्री :आम आदमी पार्टी  के मंत्री और विधायकों ने नशा तस्करों से महीने बांध रखे – पंजाब CM पर बरसे सुखबीर बादल

श्री मुक्तसर साहिब :    अकाली दल के स्त्री विंग की रैली को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल  ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर पंजाब के लोगों ने बहुत...
Translate »
error: Content is protected !!