होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना कस्बा कोट फतूही में चल रही श्री मद भागवत कथा में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस से पहले बह अपने पर्म भगत स्वर्गीय जोगिंदर राणा के गृह उनके पारिवारिक सदस्यों से मिले और बहा पर उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा के संतो का समागम बड़े भाग्य से होता है। यहां संतों की बात चलती है बही कथा कीर्तन सत्संग हो जाता है। इस लिए जब कभी भी संत महापुरषों की संगत मिले उसे बिना समय गवा सुनना चाहिए उसी से मनुष्य के जीवन का उदार होता है । इस अवसर पर समूह राणा परिवार और उनके करीबी उपस्थित थे उपरांत बाबा जी कस्बा कोट फतूही में अपने पर्म भक्त मदान परिवार से भी मिले।