250 राशन कार्ड धारकों के 1100 लोगों को मिलेगी राशन की सुविधा : राजेश धर्माणी ने बरोट में किया उचित मुल्य के सब डिपो का शुभारंभ

by
उचित मूल्य की दुकानों का संचालन बेहतर तरीके से करें
रोहित भदसाली।  बिलासपुर 5 अक्तूबर- नगर निगम योजना ,आवास और तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दी छत कृषि सेवा सहकारी सभा समिति भेड़ाघाट में सब डिपो बरोट का शुभारंभ किया।
May be an image of 4 people
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सस्ता राशन लेने के लिए दूर नही जाना पडेगा, राशन डिपो के खुलने से लोगों को घर के नजदीक राशन लेने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग चल रही थी कि बरोट में राशन का डिपो खोला जाए।
May be an image of 6 people and text
उन्होंने बताया कि बरोट में सस्ते राशन का डिपो खुलने से क्षेत्र की चार पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। लगभग 250 राशन कार्ड धारकों के अन्तर्गत 1100 जनता को राशन की सुविधा अपने घर के निकटतम प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला बिलासपुर की हर पंचायत में उचित मूल्य की दुकान खोली गई है। जिला में कुल 116649 राशन कार्ड धारकों के अन्तर्गत 427685 लोगों को 253 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन वितरित किया जा रहा है।
May be an image of 10 people
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को सीधे तौर पर सरकार द्वारा सब्सिडी के आधार पर खाद्यान्न पदार्थ प्रदान किया जा रहे हैं। जिस पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने संचालकों से कहा कि उचित मूल्य की दुकानों का संचालन बेहतर तरीके से करें ,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
May be an image of 8 people and tree
उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से हम बड़े से बड़े कार्याे को कर सकते हैं। वर्तमान में सहकारिता का दायरा काफी बढ़ गया है । सरकारी समितियां के माध्यम से लोगों को वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं । उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां लोगों के सहयोग से ही चलती हैं, लोगों का विश्वास सहकारी समितियां पर बना रहे इसके लिए समितियां में कार्य करने वाले लोग ईमानदारी ,सच्चाई व पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलने से ही समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा लोगों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सहकारी समितियां और अधिक बेहतर कार्य करें,कहा की समितियां जितनी सुदृढ़ होगी लोगों को उतनी ही अच्छी सेवाएं मिलेगी।
May be an image of 7 people, temple, dais and text
मंत्री ने कहा कि सड़के हमारी भाग्य रेखाएं होती हैं, क्षेत्र में सड़कों जितना ज्यादा नेटवर्क होगा, क्षेत्र विकास उतना ही अधिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर गांव से ग्रामीणों के घरों तक सड़कें पहुंचाने का कार्य कर रही है ताकि लोगों को परिवहन , शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं मिले और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सहकारी समिति के प्रधान नंदलाल, ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा देवी, एडिशनल एडवोकेट जनरल पवन नड्डा, डीएफसी व्रिजेंद्र सिंह पठानिया के अतिरिक्त अन्य गणमान्य तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 8 जून को : जैंड्राॅयट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जाएगा साक्षात्कार

ऊना, 3 जून – राजकीय आईटीआई ऊना में जैंड्राॅयट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नोएडा में स्थापित डिक्शोन कम्पनी हेतू 8 जून को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चब्बेवाल में शाम 5 बजे तक 48.01 प्रतिशत मतदान दर्ज : शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का DC कोमल मित्तल ने किया धन्यवाद

पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव स्टाफ की सराहना की होशियारपुर, 20 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के उपचुनाव के दौरान पूरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में कुलदीप सिंह पठानियां ने सदस्यों से की रचनात्मक सहयोग की अपील

एएम नाथ। शिमला विधान सभा सचिवालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक के उपरान्त पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि उन्होने 27 अगस्त से आरम्भ होने वाले...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाई की दुल्हन बनी बहन : खुद मां ने कराई दोनों की शादी, सभी मर्यादाओं को लांघ चुके थे दोनों

नई दिल्ली: जैसे-जैसे दुनिया अधुनिकता की ओर आगे बढ़ रही है रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग करीबी रिश्तों में भी शादी करने से नहीं कतरा...
Translate »
error: Content is protected !!