चुनाव में ड्रग मनी का इस्तेमाल – 5600 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट खुलासे के बाद बढ़ी कांग्रेस की टेंशन

by

दिल्ली :  दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद होने के बाद हंगामा मचा है। मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। ड्रग रैकेट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और कई सवाल उठाए हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस से जवाबदेही मांग रही है। केंद्रीय एजेंसी ने साउथ दिल्ली से 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था। इस पूरे मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट कनेक्शन सामने आ रहा है। इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें तुषार गोयल अहम हैं, जिन्हें इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि तुषार गोयल दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के आरटीआई सेल के अध्यक्ष थे।

पीएम मोदी ने कही यह बात :   जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने इस पूरे मामले में कांग्रेस को खुलकर घेरा है, उसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है और इससे आने वाले पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने में किया जा रहा है।

BJP ने लगाया बड़ा आरोप :   इतना ही नहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि नशे के पैसे का इस्तेमाल हरियाणा चुनाव में किया गया है। पार्टी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पूरे राजनीतिक खेमे को घेर लिया है। खास बात यह है कि यह पूरा मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब चार राज्यों में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं।

इस पूरे मामले में तुषार गोयल की संलिप्तता को लेकर भाजपा ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने मांग की है कि कांग्रेस पार्टी में तुषार गोयल की भूमिका की जांच होनी चाहिए। गोयल 2022 में आरटीआई सेल के अध्यक्ष थे। जिस तरह से कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ तुषार गोयल की तस्वीर सामने आई है, उसने इस पूरे विवाद को और हवा दे दी है।

हरियाणा चुनाव में ड्रग मनी का इस्तेमाल :   भाजपा ने सवाल उठाया है कि क्या हरियाणा चुनाव में ड्रग मनी का इस्तेमाल हुआ। अगर ये आरोप सही पाए गए तो संगठित अपराध और राजनीति के बीच उसकी कितनी गहरी पैठ है, इसका खुलासा हो जाएगा।इन सभी आरोपों पर कांग्रेस ने तुषार गोयल से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है और भाजपा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे फर्जी बताया है।

पूरे मामले की जांच जारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और तुषार गोयल के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोयल के मध्य पूर्व में गहरे संबंध हैं और माना जाता है कि उसने पूरे भारत में ड्रग्स फैलाने का काम किया। अगर तुषार गोयल के कांग्रेस से संबंध पाए जाते हैं तो इससे निस्संदेह पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कही यह बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मुद्दे को उठाया और लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा और पंजाब में किस तरह से ड्रग का कारोबार फल-फूल रहा था।अमित शाह ने बताया कि कैसे पिछली कांग्रेस सरकार में ड्रग रैकेट के खिलाफ कार्रवाई नाममात्र की होती थी, लेकिन भाजपा सरकार में चीजें बदल गई हैं। भाजपा ने नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

1000 रूट होंगे जारी, होटलों और रेस्टहाउस में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन : मुकेश अग्निहोत्री

रोहित जसवाल।  शिमला : हिमाचल परिवहन विभाग एक हजार नए रूट परमिट जारी करने जा रहा है। इनमें से 422 रूट बसों और 350 मिनी मिडी 18 सीटर के लिए होंगे। 350 रूटों के...
article-image
पंजाब

श्री खुरलगढ़ साहिब में बाबा संगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया : बा संगत सिंह चमकौर युद्ध में मुगल सेना से लड़ते हुए शहादत प्राप्त दी थी –

गढ़शंकर, 25 दिसम्बर : तप अस्थान श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तीर्थ श्री खुरालगढ़ साहिब में शहीद भाई संगत सिंह जी की शहादत को समर्पित कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें बाबा केवल सिंह ने कीर्तन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री 24 को मंडी के प्रवास पर

रोहित भदसाली।  मंडी, 22 नवम्बर। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 24 नवम्बर को मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे वे सुन्दरनगर के समीप महामाया...
article-image
पंजाब

Police Waging War Against Drugs:

Hoshiarpur/August 2 :  In an exclusive conversation with senior journalist Daljeet Ajnoha,Jagir Singh DSP emphasized that the police department, under the dynamic leadership of SSP Hoshiarpur Sandeep Kumar Malik, is intensifying its efforts in...
Translate »
error: Content is protected !!