नई दिल्ली : पंजाब की 4 विधानसभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। यह घोषणा दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान करते हुए कहा कि पंजाब के चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। चार रिक्त सीटों में 3 सीटें कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों पर 2022 विधानसभा के चुनावों में चुने गए विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद यह चारों सीटें खाली हो गईं। जिनमे बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर अब संगरूर से सांसद हैं। वहीं, गिद्दड़बाहा से विधायक रहे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब लुधियाना से सांसद , राजकुमार चब्बेवाल चब्बेवाल विधानसभा से विधायक थे अब वह होशियारपुर से सांसद और डेरा बाबा नानक से विधायक रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा अब गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।
उपचुनाव के लिए सभी दलों ने पहले ही लगा दिए है इंचार्ज : 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दल भी तैयारी से जुटे हुए हैं। चुनाव के लिए इंचार्ज और को -इंचार्ज नियुक्त किए जा चुके है और उपचुनाव में चुनाव पढ़ने से लेकर प्रत्याशियों पर मंथन शुरु किया जा चूका है।
चुनाव शेड्यूल : गजट नोटिफिकेशन और नामांकन की शुरुआत – 18 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की पड़ताल : 28 अक्टूबर
नामांकन की वापिसी : 30 अक्टूबर
मतदान की तिथि : 13 नवंबर
मतगणना और रिजल्ट : 23 नवंबर
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को पड़ेगे वोट : उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को होगी वोटो की गिणती
Oct 15, 2024