गढ़शंकर, 16 अक्तूबर: गत दिवस हुए पंचायती चुनाव में गढ़शंकर के गांव शाहपुर में लोगों ने हरविंदर सिंह को सरपंच चुना है। इसी प्रकार नई चुनी गई पंचायत में लोगों ने दीदार सिंह पंच, बाबू सिंह पंच हरप्रीत कौर पंच, हरदीप कौर पंच, चरणजीत कौर पांच को गांव की कमान संभाली है। गांववासियों द्वारा नई चुनी गई पंचायत का सम्मान किया गया। इस मौके गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरविंदर सिंह गांव शाहपुर के सरपंच चुने गए
Oct 16, 2024