संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी यह प्रतिक्रिया

by

संजौली मस्जिद समिति ने नगर निगम शिमला के न्यायालय के आदेश के बाद बड़ा कदम उठाया है। समिति ने मस्जिद में बनें ‘अवैध’ हिस्से को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। अध्यक्ष लकी मोहम्मद लतीफ नेगी ने कहा कि 5 मंजिलों वाली संजौली मस्जिद को गिराने की प्रक्रिया छत से आरंभ होगी, क्योंकि हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड ने आंशिक तौर से गिराने की मंजूरी दे दी है।

ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम आयुक्त को संजौली मस्जिद प्रकरण को दो महीने में हल करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संदीप शर्मा की तरफ से जारी किए गए हैं। अपने आदेशों में अदालत ने नगर निगम आयुक्त को कहा है कि 8 हफ्तों में मस्जिद के मुख्य केस की प्रोसिडिंग पूर्ण की जाए।

इधर संजौली मस्जिद पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ”मस्जिद के लोगों ने खुद कहा था कि अगर कुछ अवैध होगा, तो हम उसे तोड़ देंगे, इसलिए हमारे मुस्लिम समुदाय के भाई, मस्जिद के प्रमुख, इमाम, वह स्वयं इसे (ध्वस्त करना) चाहते हैं क्योंकि यह अवैध है।”

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शांति की अपील की :  हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, ”सबसे पहले, मैं उस पहल का स्वागत करता हूं, जो उन्होंने आज से स्वेच्छा से अवैध इमारत और उसके 3 मंजिल के अवैध हिस्से को गिराने के लिए की है,चूंकि मामला अंदर है नगर आयुक्त की कोर्ट है, वे वहां अर्जी दाखिल करें कि उन्हें समय विस्तार चाहिए, वहां निर्णय लिया जायेगा, मुझे लगता है कि इस मामले में मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्य की जनता से अपील करता हूं अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए ऐसी कोई स्थिति नहीं होनी चाहिए जिससे भाईचारा खराब हो। हमें प्रदेश को आगे ले जाना है और प्रदेश के 70 लाख लोगों के हितों की रक्षा करनी है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र, जाति या धर्म के हों।”

साल 2010 में हुई थी शिकायत :   संजौली में अवैध निर्माण को लेकर साल 2010 में स्थानीय लोगों की तरफ से नगर निगम में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस शिकायत में बताया गया था कि संजौली में मस्जिद का अवैध निर्माण किया जा रहा है। संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी और बिना नक्शा पास करवाए ही निर्माण किया जा रहा है।

इस मामले में संजौली के स्थानीय लोगों कोर्ट का रुख किया था। अधिवक्ता जगत पाल में बताया कि 19 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में उन्होंने याचिका दाखिल की थी। उन्होंने याचिका संख्या- 11700/2024 में मस्जिद के अवैध निर्माण के प्रकरण में समयबद्ध मामले का निपटारा करने के लिए अदालत से आग्रह किया था। अब अपने आदेशों में अदालत ने नगर निगम आयुक्त को कहा है कि 8 हफ्तों में मस्जिद के मुख्य केस की प्रोसिडिंग पूर्ण की जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पुलिस टीमों ने पार्षदों सहित लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरुक – कहा, समय पर सावधानी अपनाने से ही कोरोना पर कसी जा सकती है नकेल

हिदायतों का उल्लंघन संबंधी अब तक 96 मामले हुए दर्ज होशियारपुर : एसएसपी नवजोत सिंह माहल की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सावधान करने के उद्देश्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित मामलों को समयबद्ध निपटाएं : ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित

विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा, धर्मशाला 7 जून : ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने मंगलवार को ज़िला परिषद के सभागार में आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता : सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को विकसित करना – उप मुख्यमंत्री

प्रदेश की 870 सहकारी सभाओं का किया जाएगा डिजिटीलकरण – मुकेश अग्निहोत्री ऊना, 17 नवम्बर – सहकारी सभाएं क्षेत्र को समृद्धि करने में अहम रोल अदा करती हैं। सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य सहकारी...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस, माईनिंग विभाग व माईनिंग माफिया की मिलीभुगत के साथ धड्ल्ले से गढ़शंकर व माहिलपुर में चल रही अवैध माईनिंग . निमषा मेहता

गढ़शंकर मे जल्द अवैध माईनिंग के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रर्दशन मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अवैध माईनिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे : मनवीर सिंह गढ़शंकर : विधानसभा...
Translate »
error: Content is protected !!