ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुई पहली रैंडेमाइजेशन

by

 वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई सारी प्रक्रिया, राजनीतिक दलों के प्रकट की संतुष्टी

होशियारपुर, 22 अक्टूबर :  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरन-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा की अध्यक्षता में विधान सभा चब्बेवाल के उप चुनाव संबंधी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम व वी.वी.पैट्ज की पहली रैंडेमाइजेशन करवाई गई। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव आयोग के निर्देशों पर ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी मशीनों को मुख्य चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए साफ्टेवटर से रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ई.वी.एम मैनेजमेंट व्यवस्था के द्वारा मशीनों का वितरण बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया गया। वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई इस सारी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि प्रकट की।

       अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र में 205 पोलिंग बूथ है। उन्होंने बताया कि वोटिंग मशीनों की रैंडेमाइजेशन में विधान सभा क्षेत्र को पोलिंग स्टेशनों की गिनती के अलावा 20 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 30 प्रतिशत वी.वी.पैट रिर्जव दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के 205 पोलिंग बूथों के लिए 246 बी.यू, 246 सी.यू व 266 वी.वी.पैट्ज मशीनों की अलाटमेंट की गई।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों की सैगरीगेशन करवा कर 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वोटिंग मशीने रिटर्निंग अधिकारी 044- चब्बेवाल को दी जाएंगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि उक्त तिथि में दिए गए समय पर वोटिंग मशीनें देने के लिए वेयर हाउस खोला व बंद किया जाना है, इस लिए वे तय समय पर उनके प्रतिनिधि जरुर पहुंचे।

                राहुल चाबा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 23 नवंबर 2024 को मतगणना की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। नामांकन पत्र अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अफसर के जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में निर्धारित दिनों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में कुल 205 पोलिंग स्टेशन हैं और मतदाताओं की संख्या 1,59,141 है, जिसमें 83,544 पुरुष, 75,593 महिलाएं, 4 ट्रांसजेंडर, 21 एनआरआई और 601 सर्विस वोटर शामिल हैं।

इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, नोडल अधिकारी ई.वी.एम. व वी.वी.पैट बलविंदर सिंह, सहायक नोडल अधिकारी ई.वी.एम व वी.वी.पैट जसपाल सिंह, कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह, हरप्रीत कौर, आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन व भाजपा से भूषण कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल भारटा के विद्यार्थियों को बलजिंदर मान ने स्टेशनरी भेट की

माहिलपुर  – सरकारी मिडल स्कूल भारटा-गनेशपुर के मुख्य अध्यापक बलजिंदर मान ने नए सैशन पर स्कूल के पचास विद्यार्थियों को स्टेशनरी भेट की। इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी...
article-image
पंजाब , समाचार

स्वास्थ्य मंत्री ने कैबिनेट मंत्री जिंपा व डिप्टी स्पीकर रौढ़ी की मौजूदगी में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

बाढ़ की मुश्किल की घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई गैर सरकारी संस्थाएं: डा. बलबीर सिंह कहा, बाढ़ के दौरान गैर सरकारी संस्थाओं, आई.एम.ए ने आगे आकर बाढ़ पीडि़तों...
article-image
पंजाब

प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट हो रहे सीज, प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सख्ती- सरकार जुटा रही प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को हुए नुकसान की जानकारी

चंडीगढ़ : एममएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल किसानों की प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट सीज...
article-image
पंजाब

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन हंगामा : बाजवा और भगवंत मान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी, बाजपा ने कहा कि भगवंत मान एक बार लोकसभा का चुनाव लड़कर देख लें, अपनी लोकप्रियता का अंदाजा लग जाएगा

चंडीगढ़ :   पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। सीएम भगवंत मान ने स्पीकर कुलदीप सिंह संधवा को ताला और चाबी गिफ्त देते हुए कहा...
Translate »
error: Content is protected !!