सुखू सरकार पर है जनता को दी गईं रियायतें छीनने का भूत सवार : जयराम ठाकुर

by
प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर, बोले, ये लोग सेवा के लिए नहीं मेवा हासिल करने को सत्ता में आये
एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में दिन रात का अंतर है। सरकार चाहती है कि जनता ही स्वयं सब्सिडी छोड़ें और खुद इनके सिपहसलार सरकारी धन की मौज करें। अपने विस् क्षेत्र दौरे पर सराज आये पूर्व मुख्यमंत्री ने एक मंत्री के ब्यान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि कैबिनेट सब कमेटी मीटिंग के बाद मंत्री प्रेस में आकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वे खुद आगे आकर सरकार की ओर से दी जा रही बिजली पर सब्सिडी त्याग दें। ऐसा करके मंत्री जनता को आखिर क्या दिखाना चाहते हैं कि तरह तरह के टैक्स चुकाने वाली जनता आपकी मौज के लिए वो छोटी सी रियायत भी वापस कर दें ताकि आपके मंत्री, संसदीय सचिव, कैबिनेट रैंक वाले दर्जन भर सलाहकार दावतें उड़ाते रहें। उन्होंने कहा कि अगर जनता से सबकुछ वापस ही लेना है तो टैक्स बसूली भी बंद कर दें। ये बताएं कि फिर क्यों आपकी पार्टी ने चुनाव से पूर्व 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी दी थी और क्यों आपने हमारी सरकार द्वारा दी 125 यूनिट फ्री बिजली  की रियायत भी छीन की। इससे साफ जाहिर होता है कि इनके नेता सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं और जब सत्ता मिल जाती है तो जनता पर टैक्स का बोझ लादकर चहेतों में बंदरबांट की जाती है। ये लोग सेवा के लिए नहीं मेवा हासिल करने को सत्ता में आये है।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ये कैसी सरकार है जिसे पहले हमारी सरकार में जनता की मांग पर खोले गए संस्थानों को बंद करने का जुनून सवार हो गया था और अब जनता को दी गईं रियायतें छीनने का भूत सवार हो गया है। उन्होंने  चेतावनी देते हुए कहा है कि ये सरकार इसी तरह लोगों का खून चूसकर अपने मित्रों को घी पिलाती रही तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतर कर इस सरकार के हर उस फैसले का विरोध किया जाएगा तो जनता के ख़िलाफ़ होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी लोगों से गैस पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों द्वारा स्वेच्छा से ये सब्सिडी छोड़ने के बाद उज्ज्वला जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर पूरे देश में गृहणियों को धुएं से मुक्त कर दिया लेकिन यहां एक ये झूठी सरकार है जो जनता को राहत देने के बजाय मित्रों को घी पिला रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए कहा कि आपको सिर्फ़ जनता को दी रियायतें पूर्व सरकार दी हुई रेबड़ी लगती है लेकिन अपनी सरकार बचाने के लिए जो आपने अढाई-अढाई लाख प्रति माह सैलरी के कैबिनेट रैंक रातोंरात बांटे वो सब्सिडी दिखाई दे रही है क्या? उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने मित्रों को बांटी जा रही करोड़ों रुपए की धनराशि को नजरअंदाज कर सिर्फ़ जनता को दी रियायतें छीनने पर आतुर हो उसका हाल जनता आने वाले दिनों में क्या करने वाली है वो उन्हें मालूम हो ही जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो सिर्फ़ केंद्रीय सहयोग से ही ये सरकार चल रही है लेकिन अगर इन्होंने ऐसे ही जनता के साथ विश्वासघात का क्रम जारी रखा तो जनता ही इन्हें आने वाले कुछ दिनों में सबक सिखाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चम्बा के कोहाल में पति से बात करने के बाद महिला ने फंदा लगाकर दे दी जान

एएम नाथ। चंबा :  शाम को पति के साथ फोन पर बात करने के बाद महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान मनीषा (21) पत्नी हेम राज निवासी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव के संबंध में एमसीएमसी से राजनीतिक विज्ञापनों की प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य – DC अनुपम कश्यप

शिमला 19 मार्च – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्य अतिरिक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू का जयराम ठाकुर पर तंज : इन दिनों जयराम ठाकुर काफी कन्फ्यूज हो गए है, ऐसा लगता है कि उनकी भाजपा विधायक दल पर पकड़ ही नहीं

रोहित भदसाली। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. शोकोद्गार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था पर नियम- 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा मांगी....
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल को 4000 करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी : मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी निमंत्रण

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश में बिगड़े हुए राजनीतिक माहौल के बीच केंद्र की मोदी सरकार इस पहाड़ी राज्य को 4000 करोड़ की सौगात देने जा रही है। केंद्रीय परिवहन एवं  राजमार्ग मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!