बीपीएल कार्ड – हिमाचल के इन लोगों से छिन जाएगा : नवंबर में बीपीएल परिवारों की होगी समीक्षा

by

रोहित भदसाली।  शिमला। हिमाचल में  वर्षों से गरीबी रेखा से नीचे  की सूची में शामिल परिवार बाहर होंगे। नवंबर में पंचायतों में होने वाली ग्रामसभा की बैठक में बीपीएल परिवारों की समीक्षा होगी।  इसमें 15 से 20 वर्ष से सूची में शामिल परिवारों के नाम हटाने पर भी चर्चा होगी। बीपीएल सूची में परिवारों को शामिल और बाहर करने का अधिकार ग्रामसभा को है।

नवंबर में बीपीएल परिवारों की होगी समीक्षा :   प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव बाद पंचायत उपचुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने से अप्रैल में होने वाली ग्रामसभा की बैठकें नहीं हो सकी थीं। यही कारण है कि अब नवंबर में ग्रामसभा की बैठकों में बीपीएल परिवारों की समीक्षा होगी।  ग्रामसभा की बैठकें प्रदेश की 3615 पंचायतों में अलग-अलग समय में होंगी। जो पंचायतें बीपीएल मुक्त हो चुकी हैं, उनमें यदि गरीब परिवार हैं, तो उनके नाम शामिल करने पर चर्चा होगी।  बीपीएल सूची में शामिल और नए परिवारों को लिखित में गरीब होने का शपथपत्र देना का प्रविधान है। बीपीएल परिवारों के चयन पर लगातार प्रश्न उठते रहे हैं। प्रधानों और पदाधिकारियों पर चहेतों को शामिल करने के आरोप लगते रहे हैं।

38 पंचायतें बीपीएल मुक्त :    प्रदेश में 38 पंचायतें बीपीएल मुक्त हैं। यानी वहां कोई गरीब परिवार नहीं है। केंद्र ने हिमाचल के लिए बीपीएल कोटे के लिए 2,82,370 परिवारों का कोटा निर्धारित किया है। वर्तमान में 2.60 लाख बीपीएल परिवार हैं। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने इसको लेकर कहा कि पंचायतों में बीपीएल सूची की समीक्षा अब तक नहीं हो सकी थी। हर बार अप्रैल में होने वाली ग्रामसभा की बैठक में पात्र लोगों के चयन और अपात्र के नाम ग्रामसभा की मंजूरी से हटाए जाते हैं।

बीपीएल सूची में चयन के मानक : 

  • परिवार की मासिक आय 2500 रुपये से अधिक न हो।
  • दो हेक्टेयर से अधिक असिंचित व एक हेक्टेयर से अधिक सिंचित भूमि नहीं हो।
  • परिवार का शहरी किस्म का पक्का व बड़ा मकान नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के नाम पर चौपहिया वाहन जैसे कार, जीप, ट्रैक्टर, ट्रक व बस नहीं हो।
  • परिवार का सदस्य सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी में नहीं हो।
  • बीपीएल व गरीबी उत्थान की योजना का लाभ न लिया हो।
  • टीवी जैसी विलासिता की वस्तुओं के अंक भी शामिल होते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गुलमर्ग में हुई इंडिया शीतकालीन खेलो प्रतियोगिता : हिमाचल की टीम के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीतकर पहला स्थान किया हासिल

कुल्लू : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई इंडिया शीतकालीन खेलो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। सेना की टीम 28 पदक लेकर दूसरे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत : आइए जानें कौन हैं डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री, जिनके नाम पर हुई अवॉर्ड की पहल*

रोहित जसवाल।  ऊना, 15 जून : शिक्षा क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन ने प्रोफेसर सिम्मी के नाम पर एक्सीलेंस अवार्ड की शुरुआत की है। इसके पहले संस्करण में...
हिमाचल प्रदेश

नंगल कला में 22 लाख के क्रैश बैरियर बन रहे जीवन रक्षक

ऊना 4 फरवरीः हरोली उपमंडल के तहत आने वाले नंगल कलां में क्रीमिका उद्योग के पास प्रदेश सरकार के माध्यम से 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए क्रैश बैरियर जीवन रक्षक सिद्ध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गाड़ी से 2 लाख से अधिक कैश देहरा में निगरानी दल ने पकड़ा : रिटर्निंग अधिकारी बाले… चुनावी गतिविधियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

देहरा/तलवाड़ा : राकेश शर्मा :  देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनावों के दृष्टिगत प्रत्येक चुनावी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि आज शनिवार...
Translate »
error: Content is protected !!