गढ़शंकर, 3 नवंबर: हर साल की तरह गुरशरण महाराज 1008 की बरसी पर छिंज मेला आयोजित किया गया जिसमें उच्च दर्जे के पहलवानों ने भाग लिया। इस बार का मेला गुरशरण महाराज के परम सेवक स्वर्गीय श्री हरि चंद की याद को समर्पित था। छिंज की झंडी की कुश्ती गुरु प्यार धंगेड़ा ने लाडी बाहड़ोवाल को चित कर जीती। रैफरी की भूमिका शैटी पहलवान, मार्शल, हरदीप दीपा तथा हरबंस लाल भट्टी ने निभाई। इस मौके पर ओंकार राणा, करनैल सिंह प्रधान, बलवंत सिंह, गुरमेल सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंच संचालन शायर अमरीक हमराज ने बाखूबी किया।इस मौके अटूट लंगर वितरित किया गया।
आनंद आश्रम भंमियां में वार्षिक मेला आयोजित
Nov 03, 2024