आदर्श सौर ऊर्जा राजस्व गांव को मिलेगी एक करोड़ की प्रोत्साहन राशि – अनुपम कश्यप

by
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित,  सोलर पैनल लगाने पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान
रोहित भदसाली। शिमला, 05 नवम्बर – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ ‘पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना’ की जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का प्रावधान है। 2 किलोवाट क्षमता तक के सोलर यूनिट की लागत का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच की अतिरिक्त प्रणाली लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिला शिमला में अब तक लगभग 13 हजार लोगों ने आवेदन किया है तथा 300 आवेदन को विभागीय मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अन्य आवेदनों पर भी समय रहते उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ जिला के नागरिकों को मिल सके।
अनुपम कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिला शिमला में 2000 से अधिक की आबादी वाले राजस्व गांव को आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। 2011 की जनगणना के आधार पर जिला में 04 राजस्व गांव ऐसे है जिसमे छकड़ेल, नेरवा, त्यावल एवं सुंडा भौर शामिल है। सौर गांव का चयन करने के लिए इन राजस्व गावों की एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी, जिसके लिए छह महीने का समय निर्धारित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आदर्श सौर ऊर्जा गांव को एक करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाने का भी प्रावधान है। इस घटक के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकायों द्वारा योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय और सार्वजनिक प्रतिनिधि संस्थान अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर अभियान के माध्यम से प्रचार गतिविधियों चलाएंगे, जिसके लिए प्रति छत पर सोलर पैनल की स्थापना करने पर 1000 रुपये का प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस सन्दर्भ में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने को भी कहा।
उपायुक्त ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में 100 किलोवाट से अधिक बिजली खपत वाली सरकारी भवनों का भी चयन किया जाएगा ताकि उन भवनों का सर्वेक्षण पूर्ण कर सोलर पैनल लगाने की दिशा में आगामी कार्यवाही की जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, हिम ऊर्जा एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए सभी हितधारक आपसी समन्वय से करें कार्य: मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना

 शिमला :  मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मादक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंजाब का युवक 59.89 ग्राम चिट्टे के साथ चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर गिरफ्तार : सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज

सुंदरनगर । चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर मंडी पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा पंजाब निजी वोल्वो बस सवार युवक को 59.89 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नालागढ़ विधानसभा उप-चुनाव के लिए 121 मतदान दल रवाना

एएम नाथ।  नालागढ़ : निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा उप-चुनाव के लिए 10 जुलाई, 2024 को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए आज 51-नालागढ़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निर्दलीयों पर अब दलबदल का चाबुक : इस्तीफा स्वीकार होने से पहले भाजपा ज्वाइन करने पर एक्शन लेंगे स्पीकर

कुलदीप पठानिया बोले; प्रभाव में आकर दिया इस्तीफा, गलती भी स्वीकारीइ स्तीफे के नेचर से पहले जगत सिंह नेगी की याचिका पर हो जाएगा फैसला विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर दूसरी बार नहीं पहुंचे...
Translate »
error: Content is protected !!