200 रुपए देकर एसडीएम कराता था मसाज : फिर कहता था- ‘मेरे प्राइवेट पार्ट को…’, पूरी बात सुन बंद कर लेंगे कान

by

  हांसी । हरियाणा के हांसी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित कमर्चारी (मेल) से यौन शोषण केस में हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

शिकायत में बताया गया 200 रुपए में करवाता था. मसाज शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था. विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराता था।

हिसार के एसपी राजेश कुमार मोहन का कहना है कि प्रकरण से जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुलभूषण बंसल के खिलाफ 377 IPC, 506 IPC, एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले सरकार ने वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार रात को ही HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था. आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे। SDM कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी।

पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया. लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है। जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है, इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है।

पता चलते ही हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई. तब जाकर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित ने आगे बताया कि करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया पहले उसने मसाज करवाई. इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है।उसने मुझे खुजली करने को भी कहा, जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी।

हद तब पार हो गई जब अधिकारी की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित ने आत्महत्या करने तक का विचार बना लिया। उसने बताया इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में पहले दिन 69 किसानों से खरीदी प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं : 25 मई तक होगी गेहूं और कच्ची हल्दी की खरीद, प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों को होगा लाभ

एएम नाथ।  हमीरपुर 15 मई। प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और हल्दी के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद प्रदेश सरकार ने इन फसलों की खरीद वीरवार से आरंभ कर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिमला में व्यापारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, SP शिमला को बर्खास्त करने की मांग

एएम नाथ। शिमला :  संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी बुधवार को धारा-163 तोड़कर संजौली पहुंच गए. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी...
article-image
पंजाब

डीटीएफ ने शैक्षणिक संस्थानों द्वारा पंजाबी भाषा की उपेक्षा की कड़ी  की निंदा की : शिक्षा मंत्री का पंजाबी भाषा के प्रति प्रतिबद्धता का दावा झूठा : मुकेश कुमार

गढ़शंकर, 16 अप्रैल: राज्य शैक्षिक खोज एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब द्वारा जारी किए गए कक्षा 5वीं के परीक्षा सर्टिफिकेटों पर बच्चों के नाम केवल अंग्रेजी में छापने की सख्त निंदा करते हुए डेमोक्रेटिक टीचर्स...
article-image
पंजाब

करोड़ों रुपए की हेरोइन भी बरामद : सब इंस्पैक्टर व उसके 2 अन्य साथी भी गिरफ्तार

लुधियाना। जिले में बुधवार को पंजाब एसटीएफ टीम की ओर से एक सब इंस्पेक्टर को 16 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। एसटीएफ ने आरोपी को ट्रेप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर...
Translate »
error: Content is protected !!