छात्रों ने दी शिकायत : पीयू के चीफ सिक्योरिटी अफसर व यूटी पुलिस के खिलाफ

by

चंडीगढ़, 16 नवंबर : ‘सीनेट बचाओ पीयू बचाओ’ के नाम से आंदोलन चला रहे सत्थ व सोई के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद पीयू प्रशासन की शिकायत के बाद दो लड़कियों समेत 14 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के मामले में अब छात्रों ने भी चंडीगढ़ पुलिस के पोर्टल पर पीयू के चीफ ऑफ सिक्योरिटी विक्रम सिंह और चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ शिकायत दी है।

साथ ही उन पर हिंसा का आरोप भी लगाया है। छात्रों का आरोप है कि पुरुष पुलिस कर्मियों ने लड़कियों के साथ धक्कामुक्की की। ऑनलाइन दी गई शिकायत में छात्रों ने कहा है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और तय प्रोग्राम के मुताबिक उन्हें कुलपति कार्यालय से कुलपति आवास की ओर ही जाना था। लेकिन जब जानकारी मिली कि कुलपति रेनू विग लॉ ऑडिटोरियम में हैं, जहां एक कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान भी आए हुए थे। तभी छात्रों ने रूट बदलने का फैसला किया और इसकी जानकारी पुलिस को पहले ही दे दी थी। इसके बावजूद बेरिकेड्स से 200 मीटर पहले रोक कर पुलिस और यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी ने उन पर लाठीचार्ज किया जिसमें चार-पांच छात्र घायल हो गए। छात्रों ने कहा कि पिछले करीब 25 दिन से सीनेट बचाओ पीयू बचाओ मोर्चा के अंतर्गत वे कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं।
उनका विरोध पीयू के सेंट्रलाइजेशन और सीनेट चुनाव में हो रही देरी को लेकर है। वे अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उनका करियर प्रभावित हो सकता है। वे पढ़ेंगे या कोर्ट के चक्कर लगाएंगे? इसलिए स्टूडेंट्स के हितों को देखते हुए मामले को रद्द किया जाए।

डीएसडब्लयू से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल :  सीनेट बचाओ पीयू बचाओ मोर्चा के पांच सदस्यों को आज वैसे तो कुलपति के साथ मीटिंग करनी थी लेकिन किसी कारणवश मीटिंग नहीं हो पाई। इसके बाद इन्होंने शाम को डीएसडब्लयू प्रो. अमित चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान चार पूर्व डीएसडब्ल्यू भी मौजूद थे। छात्र नेता अवतार सिंह ने बताया कि उनके और प्रशासन के बीच अब जाकर डेडलॉक खुला है और सारी मीटिंग अच्छे माहौल में हुई। हमने डीएसडब्लयू से एफआईआर दर्ज करवाने पर आपत्ति जतायी और इसे वापस लेने को कहा। वहीं सीनेट चुनावों को लेकर प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि डीएसडब्लयू प्रो. अमित चौहान ने कहा कि उन्होंने छात्रों से ये पूछा कि वे क्या चाहते हैं? उन्होंने कहा कि एफआईआर वापस ले लो जिस पर हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इसका कोई वेअाउट देखते हैं। गवर्नेंस रिफॉर्म्स पर बात हुई तो हमने ये पूछा कि आप बताओ आप क्या रिफॉर्म चाहते हो, उसके बारे में डिटेल में बताओ।

पीयू के चीफ सिक्योरिटी अफसर ने दी थी शिकायत :  पीयू के चीफ सिक्योरिटी आफिसर विक्रम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को लॉ भवन में आयोजित पंजाब विजन 2047 के दौरान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और कुछ आउटसाइडर्स ने सीएम भगवंत मान के कार्यक्रम के दौरान दंगा और हंगामा करने का प्रयास किया। उनकी इस शिकायत के आधार पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने विभिन्न स्टूडेंट्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रतिमाह 5 लाख की आमदनी : पटड़ीघाट में सहकारी सभा ने 30 बीघा बंजर भूमि पर लगाया एक मैगावाट का सोलर प्रोजैक्ट

एएम नाथ।  मण्डी  : जिला मण्डी के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट में स्थित “दि बताहुता एग्रीकल्चर सर्विस को-ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पटड़ीघाट” ने सरकार की सौर उर्जा नीति के तहत अक्षय उर्जा पर...
article-image
पंजाब

Result of 10th class of

Prem Prakash secured first position by scoring 93.7% marks in 10th class Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 21 The result of 10th class of Government Senior Secondary School Jaijon Doaba was excellent. Principal SP Saini told that...
पंजाब

गुरुद्वारा के पास चो में मिली महिला के नग्न अवस्था में मिले शव का रह्स्य खुला….माहिलपुर के वार्ड नं 6 के रहने वाली सीमा की हत्या कर उसके शव को खुर्द फर्द करने के आरोप में उसके दूसरे पति पर मामला दर्ज।

 माहिलपुर – माहिलपुर के जैजों रोड पर स्तिथ गुरुद्वारा के पीछे बरसाती चो में नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद होने पर यहां लोगों में दहशत फैल गई थी वही लोग महिला के...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वाइन और बीयर : कर्मचारी पी सकते ऑफिस टाइम के दौरान : हरियाणा के गुरुग्राम या किसी अन्य इलाके के कॉर्पोरेट कार्यालयों में बीयर और वाइन परोसने की अनुमति

गुरुग्राम : विदेशों में कर्मचारी ऑफिस टाइम के दौरान शराब का सेवन कर सकते हैं। ऐसी कई विदेशी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को ऑफिस टाईम के दौरान शराब के सेवन की छूट देती...
Translate »
error: Content is protected !!