कृषि मंत्री ने चलवाड़ा में नवाजे तृप्ता पब्लिक स्कूल के होनहार – प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर: चंद्र कुमार

by
एएम नाथ।  ज्वाली, 18 नवंबर: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में विस्तार से ज्यादा गुणवत्ता पर जोर है। प्रदेश सरकार शैक्षणिक संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। यह विचार उन्होंने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत चलवाड़ा गांव में तृप्ता पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों द्वारा भी शिक्षा विस्तार में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने काम किया है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। इसके साथ प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 6000 शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है जिनमें से बैच आधार पर 3,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है और अन्य 3,000 नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक तथा अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्यरत है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पांच गारंटियां पूरी करने के अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाएं तथा कार्यक्रम शुरू किए हैं जिनका लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
इस मौके पर कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इससे पहले,तृप्ता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वरिंद्र नरयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। जबकि प्रिंसिपल राकेश राणा ने वार्षिक रिपोर्ट व अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन वरिंद्र नरयाल, प्रिंसिपल राकेश राणा, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पूर्व राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह,कांग्रेस नेता मनु सिंह,मदन सनोरिया,जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पवन कौंडल,बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता जसवीर,चलवाड़ा पंचायत की प्रधान श्रेष्ठा देवी, तृप्ता पब्लिक स्कूल के अध्यापक व स्टाफ,बच्चों के अभिभावक,स्थानीय गण्यमान्य लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सामर्थ्य’ में अब युवाओं को आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद

रोहित भदसाली।  ऊना, 16 सितंबर. ऊना जिला प्रशासन ने अपनी युवा और महिला कल्याण के लिए समर्पित पहल ‘सामर्थ्य’ के दायरे को और व्यापक बनाते हुए अब इसमें युवाओं को आर्मी भर्ती की तैयारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाना ,हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को पूरी तरह से तबाह कर देगा : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल में बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

यातायात नियमों का पालन करने पर चालक किये सम्मानित

ऊना, 24 जनवरी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं निरीक्षण मासिक अभियान की कड़ी में आज परिवहन विभाग व रोटरी क्लब ऊना ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में रामपुर चैक पर यातायात नियमों का पालन करने वाले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ओवरलोडिंग न करें, ओवरटेकिंग न करें व गाड़ी को लालबत्ती होने पर जैबरा क्रॉसिंग से पहले रोकें तथा ग्रीन सिंगल होने पर ही चलें,जीवन अमूल्य है, थोड़ी सी लापरवाही से इसे न गवाएं: एडीसी

ऊना : रोड सेफ्टी अभियान के तहत आज जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला व केसी पब्लिक स्कूल पंडोगा में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से गुड समेरिटन तथा सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक...
Translate »
error: Content is protected !!