मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने में देरी पर भड़के : मंडी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

by

एएम नाथ। मंडी :  मंडी में  हिंदू संगठन  एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। मंडी नगर निगम कमिश्नर के मस्जिद तोड़ने के आदेशों के बावजूद अवैध हिस्सा नहीं हटाने से हिंदू संगठन नाराज हैं, जिसके कारण शहर की गलियों में जोरदार नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों ने  रैली निकालकर हिंदू जागो का आह्वान किया। इस दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और इस्लामिक जिहाद मुर्दाबाद के लगे नारे लगाए। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय  के ज्यादातर लोगों ने मंडी शहर में अपनी दुकानें बंद रखी। हिंदू नेता कमल गौतम ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के अवैध ढांचे बन रहे हैं। इस बार हम बताकर आंदोलन कर रहे अगली बार भारी संख्या में लोग एकजुट होंगे, जिसको रोकना प्रशासन व सरकार को मुश्किल हो जाएगा। हिंदू संगठनों ने नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि  आदेश होने के बावजूद अवैध निर्माण को हटाने में देरी की जा रही है, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है।

एक महीने के भीतर तोड़ने के आदेश दिए थे  :  जाहिर है कि मंडी निगम कमिश्नर ने बीते 13 सितंबर को मस्जिद के अवैध हिस्से  को एक महीने के भीतर तोड़ने के आदेश दिए थे। मुस्लिम पक्ष ने इन आदेशों को प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार के पास चुनौती दी और स्टे ले लिया। तब से मस्जिद को तोड़ने का काम रुका हुआ है। प्रधान सचिव कोर्ट में सुन वाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अवैध निर्माण की बात को नकारा और कहा, 2013 में बारिश के कारण मस्जिद का मुख्य हिस्सा गिरा था, जिसे अगस्त 2023 को फिर से बनाया है। मुस्लिम पक्ष ने कहा, आयुक्त कोर्ट ने उनका पक्ष नहीं सुना और फैसला सुना दिया।इस पर टीसीपी सचिव ने मस्जिद तोड़ने के आदेशों पर स्टे दिया और नगर निगम से रिकॉर्ड तलब किया।इससे हिंदू संगठन नाराज है और इसके खिलाफ आंदोलन के लिए छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति का गठन कर दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 1 जुलाई से होंगे चंबा प्रवास पर

चंबा 29 जून :विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया 1 जुलाई से चंबा प्रवास पर होंगे। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 1 जुलाई...
पंजाब

डल्लेवाल सब स्टेशन के अंर्तगत पड़ते फीडरों में बिजली आज दस से दो वजे तक बंद रहेगी

Kamagra oral jelly suisse Les effets pro-inflammatoires des ros comprennent les lésions endothéliales, la formation de facteurs chimiotactiques, viagra vente causant des dommages à ces molécules. Excrétion de la radioactivité exprimée tolérée dans circulation...
article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकर से आप के जय कृष्ण सिंह रोड़ी 4179 मतों से जीते

गढ़शंकर। गढ़शंकर विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने 4179 मतों से काग्रेस के अमरप्रीत सिंह लाली को मात देकर जीत दर्ज की। जय कृष्ण सिंह रोड़ी दूसरी बार...
Translate »
error: Content is protected !!