चंडीगढ़ : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और कांग्रेस ने एक सीट बरनाला पर जीत दर्ज की तो भाजपा खाता खोलने में नाकाम रही। जबकि इन सीटों पर 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और आप को बरनाला में जीत मिली थी। इन उपचुनावों में सबसे बड़ा झटका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग को लगा हॉट सीट गिद्दड़बाहा में उनकी पत्नी को सबसे बड़ी हार मिली और उन्हें आप के हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने 21801 वोट से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
गिद्दड़बाहा : हॉट सीट गिद्दड़बाहा में हुए मुकाबले एकतरफा जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग की पत्नी अमृता बडिंग को बड़े अंतर 21801 वोट से हरा दिया। इस तरह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों को 71198 वोट पड़े तो कांग्रेस प्रत्याशी अमृता बडिंग को 49397 वोट पड़े और भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल को 12174 वोट पड़े।
चब्बेवाल : सांसद राज कुमार के बेटे आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल ने एकतर्फा मुकाबले में 28690 से जीत दर्ज की है। आप के डॉ. इशांक को 51904 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23214 और भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट मिले हैं।
डेरा बाबा नानक : आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा ने कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को 5699 वोट से हरा दिया। आप उमीदवार गुरदीप रंधावा को 59104 वोट , कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा को 53405 वोट और भाजपा प्रत्याशी रविकरण काहलों को कुल 6505 वोट पड़े।
बरनाला : बरनाला में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस उमीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों काका ढिल्लों ने आप के प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल को 2157 हरा कर जीत दर्ज की। कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों काका ढिल्लों को 28254 वोट पड़े , आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26097 और भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों को 17958 वोट पड़े।